बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीआरएबीयू में स्नातक पहले वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन पोर्टल 10 बजे की जगह दोपहर 12 बजे खुला। पहले दिन दो हजार छात्रों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म भरे। पोर्टल पर 121 कॉलेजों के नाम दिये गये हैं, जिनमें छात्र आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर से कॉलेजों में चलने वाले सेल्फ फिनांस के कोर्स हटा दिये गये हैं। सरकार द्वारा इन कोर्स की सीट अनुमोदित नहीं थी। कई बड़े कॉलेज में सेल्फ फिनांस के कोर्स चल रहे थे। पहली बार बीआरएबीयू ने स्नातक में आवेदन के लिए एप लांच किया है। हालांकि, पहले दिन एप से आवेदन करने में दिक्कत आयी। आवेदन के लिए पोर्टल 15 मई तक खुला रहेगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों का दाखिला शुरू होगा। जुलाई से पहले सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जायेगी। स्नातक में पिछले वर्ष 1 लाख 42 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।