हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विद्यालय में चापाकल नहीं होने के कारण बच्चे बहार पानी पिने को मजबूर

मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें, बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। जिले के प्रथम व द्वितीय स्थान पर बेटियां आयी हैं। इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय पकड़ीदयाल की छात्रा अस्मिता आनंद को 476 अंक मिला है। दूसरे स्थान पर अपग्रेडेड हाई स्कूल मेघुआ की छात्रा अन्नु रही है। उसे 475 अंक मिला है। वहीं, तीसरे स्थान पर गांधी हाई स्कूल भेलवा सर्किल के छात्र लव कुमार हैं। उन्हें 473 अंक मिला है। वही कोटवा के दिलमन छपरा के सवाली सिंह के पुत्र विकास को 401 और अनिल साह के पुत्र आयुष को 371 अंक मिला। पीपराकोठी में भी बच्चों ने सफलता के परचम लहराया। टिकैता गोविंदपुर निवासी श्यामलाल प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार 433 अंक, पंडितपुर गांव निवासी तिलक साह व बबीता देवी के पुत्र सूरज कुमार 418 अंक, मोहन महतो की पुत्री आशा कुमारी 431अंक, विनोद राय के पुत्र दीपक कुमार 359 अंक व बलथरवा निवासी प्रमोद कुमार कुशवाहा के पुत्र अखिलेश कुमार 304 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सेमरा बेलवतिया के अकबर अब्बास का पुत्र हसन अब्बास को 378 अंक प्राप्त हुआ। मुखिया हेमंत कुमार व समिति सदस्य रीतज गुप्ता ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

बिहार सरकार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का बुधवार को बेतिया जाने क्रम में पीपराकोठी में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल माला देकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों का मंत्री श्रीमती देवी ने आभार प्रकट करतें हुए कहा कि, बिहार की महान हैं। कहा कि बिहार की चौमुखी विकास एवं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हमारी प्राथमिकता हैं। सूबे की सरकार राज्य के अंतिम आदमी तक विकास की धारा को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में लगातार एनडीए की सरकार काम करती रही हैं और आगे भी हम सभी काम करेंगे। मौके मुखिया हेमंत कुमार, पूर्व मुखिया रविंद्र सहनी, अवधेश प्रसाद, गुंजन प्रकाश, गजेंद्र महतो, रामचन्द्र महतो, हजारी महतो, मुकेश कुमार, पुनदेव महतो, कृष्णा कुमार, सुबोध सहनी व रामएकबाल महतो आदि मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली संवाद सहयोगी प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर के अध्यक्षता में हुई।बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के चलते कई अधिकारी लगे हुए है।कुछ लोगो का ट्रेनिंग चल रहा है।चुनाव की भी तैयारी चल रही है।पंचायत में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो।कई योजनाएं मुखिया जी के देखरेख में होता है।पंचायत समिति के द्वारा भी योजनाएं होती है।कोई भी योजना हो वह ठीक से हो।किसी भी विभाग का भी काम अच्छा से हो।इसपर सभी की निगरानी जरूरी है।सबसे पहले अपने अपने पंचायत की योजनाओं को सूची में डाले,ताकि उसपर काम हो सके।पंचायत समिति के द्वारा चयनित योजनाओं को कराया जाता है।ताकि सभी जगह समुचित विकास कार्य हो सके।इसके लिए आप सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है।पंसस अफरोज आलम ने कहा कि कई आंगनबाड़ी केंद्र की विधि व्यवस्था ठीक नही है। बैठक में प्रखंड प्रमुख रीना कुंवर,उपप्रमुख बबिता देवी,प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र,पंसस अफरोज आलम,प्रदीप गिरी,मुखिया मैनेजर सहनी, सोनू कुमार सहित कई मौजूद थे।

नगर पंचायत अरेराज की विकासात्मक बैठक अनुमंण्डल कार्यालय के सभगार में शुक्रवार को हुई। एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अरेराज नगर पंचायत को जाम व वाहन दुर्घटना से मुक्त कराने की दिशा में गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। मुख्य पार्षद रंटू पांडे द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि दिव्य उजाला होटल से हरदिया चौक व मुख्य चौक से मन्दिर तक जाने वाली मुख्य सड़क का चौडीकरण व सड़क के बीच मे डिवाइडर का निर्माण कराने को लेकर पैमाइस का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा।

सुगौली प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लगा अविस्वास प्रस्ताव। बीडीओ को सौंपा आवेदन।