नकरदेई पंचायत के उमवि भकुरहियां में तीन कमरे में ही एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। का है। उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच बिना पंखे के बच्चे पसीने से तरबतर हो फर्श पर ही बैठे नजर आए। रविवार को गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर विद्यालयों में अवकाश घोषित है। लेकिन विभागीय निर्देश पर विद्यालय बंदी के बजाय उर्दू विद्यालयों में मिशन दक्ष वर्ग का संचालन किया गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक कमजोर बच्चों के लिए वर्ग कक्ष सजे थे और शिक्षक दो कमरे में करीब सौ बच्चों को पढ़ाते नजर आए। उमवि भकुरहिया उर्दू के दो कमरे में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र छात्रा पढ़ रहे थे। वहीं, बेंच डेस्क व तिरपाल के अभाव में सभी बच्चे घर से लाए बोरे चट्टी पर बैठे थे तो कुछ बच्चे बोरे चट्टी के अभाव में फर्श पर ही बैठे विद्यालय व्यवस्था को चिढ़ा रहे थे।