कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में सोमवार को कक्षा एक से तीन के बच्चो के बीच एफएलएन बैग व किट का वितरण किया गया। बैग किट करीब 38 बच्चो को दिया गया।जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी छा गई।प्राचार्य प्रमोद भगत ने बताया की डीबीटी में जिन बच्चो का नाम लिंक है।उनके बीच बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से एफएलएन बैग किट का वितरण किया गया।मौके पर सहायक शिक्षिका प्रणिता कुमारी,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश ठाकुर मौजूद थे।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के +2 राजकीय माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिससे कुछ देर के लिए परिक्षा केन्द्र पर अफरातफरी का मौहौल हो गया। जिसे स्थानीय विघालय के शिक्षक और ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मी के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां छात्र की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के दिलीप राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है । ड्युटी पर तैनात डॉक्टर रागीव अंसारी ने बताया कि छात्र को चक्कर आने से बेहोश हो गया था। जिसका इलाज सीएचसी में किया गया।

शनिवार को ठंढ लगने से फिर तीन छात्राएं बीमार हो गयीं हैं।उन्हें प्रधानाध्यापक ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है।खास बात यह है कि ये छात्राएं उसी विद्यालय की हैं,जिसके दो छात्र दो दिन पहले बीमार हुए थे।अब ठंढ से बीमार होने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। तीन अलग-अलग विद्यालयों से छात्र बीमार हुए हैं।ये सभी विद्यालय एक ही पंचायत में अवस्थित हैं। शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरनी पट्टी की आरती कुमारी, अनीता कुमारी और साक्षी कुमारी पिता क्रमशः राय ईश्वर महतो,डोमन राय और मनीष कुमार राय बीमार हो गयीं।इनके शरीर में प्रार्थना के समय थरथराहट महसूस हुई। इन्हें शिक्षकों एवं परिजनों ने मोहनपुर पीएचसी में भर्ती कराया है। प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा ने आशंका जताई है कि गंगा नदी के तट पर विद्यालय होने के कारण उन्हें ठंढी हवा का दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा है।बीइओ अजीत कुमार एवं लेखापाल योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापक से सावधानी बरतने को कहा है।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

Transcript Unavailable.

मंगलवार को प्रखंड के एक और विद्यालय में अफरातफरी मच गई। अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।उसे चिंताजनक स्थिति में पीएचसी में भर्ती कराया गया।घटना धरनी पट्टी पश्चिमी पंचायत की है। पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरनी पट्टी की छात्रा छात्रा कृतिका कुमारी बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा एवं अन्य शिक्षक उसे आनन फानन में पीएचसी ले गये। सरकारी अस्पताल के डाक्टर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे होश में ला सके। डाक्टरों ने बताया कि उसकी तबीयत ठंढ से बिगड़ी है। हालांकि उसे घर भेज दिया गया है, लेकिन वह डाक्टरों की देखभाल में है। छात्रा विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा है।वह गढ़ी मोहनपुर गांव के मोहन राम की तेरह वर्षीय बेटी बतायी गई है। उल्लेखनीय है कि ठंड के कारण पहले भी इसी पंचायत के दो अलग-अलग विद्यालयों की तीन छात्राएं बीमार हो चुकी हैं।

विद्यापतिनगर। प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापतिनगर के सभागार में बुधवार को संकुल समन्वयकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर सिंह ने की। बैठक में उपस्थित 14 विभिन्न विद्यालयों से आए समन्वयकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हीं छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी, इसीलिए अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा वार्षिक मूल्यांकन, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, सरकारी राशियों का ससमय उपयोग एवं वर्ग 6 से 12 तक के छात्रों को बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। मौके पर समन्वयकों के अलावा बीपीएम मोहम्मद सहमद, बीआरपी शंकर राम, लेखापाल अंगेश कुमार, शिक्षक जयराज पासवान, रमेश रजक, नथुनों राम बोस, मनोज कुमार, मोहम्मद निजामुद्दीन आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के धरणीधर उत्क्रमित हाई स्कूल इसापुर सिमरी में मैट्रिक के छात्रो से परैक्टिकल के नाम पर राशि की उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि स्कूल में मैट्रिक के छात्रो को प्रैक्टिकल में अधिक नंबर देने के नाम पर प्रति छात्र तीन सौ रुपया वसूलने की बात बताई जा रही है। जबकि स्कूल में क़रीब एक सौ छात्र होना बताया गया है। इस बाबत अभिभावकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पढ़ाई होती नहीं है और प्रैक्टिक्ल के नाम पर तीन तीन सौ रुपया लिया जा रहा है। एचएम सोफ़ेंद्र रजक ने बताया कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं मिला है। लगाया गया आरोप ग़लत है। इस बावत बीईओ डा. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी मिला तो करवाई होगी।

Transcript Unavailable.