तराई क्षेत्र के जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में हल्की वर्षा हो सकती है।शेष क्षेत्रों में भी हल्की बूंदा बांदी या छिटपुट हल्की वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर ए सत्तार ने बताया की इस दौरान हल्के बादल रह सकते है।जिसके कारण तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।इस दौरान पछुआ हवा चलेगी।वर्षा के दौरान हवा की गति में बढ़ोतरी की संभावना है।मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने अगले दो दिनों तक गेहूं की कटाई पर विराम लगाने या कटाई के बाद खेतों में फसल नही छोड़ने की सलाह दी है।इधर मौसम में अचानक आए बदलाव से किसानों की कटाई और थेरेसिंग के कार्य प्रभावित हो सकता है।हालाकि वर्तमान समय में किसान दिन रात गेंहू की कटनी व उसकी दौनि कर घरों में अनाज भंडारण कार्य में जुटे है।

चैत महीने में ही गर्मी जेठ की दुपहरी का एहसास कराने लगी है।करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जारी पछुवा हवा शरीर को झुलसा रही है।गुरुवार को दिन का तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा।जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक बताया गया है।मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिन के तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर ए. सत्तार ने बताया की लू का हल्का प्रकोप आगे भी जारी रह सकता है।इस दौरान पछुआ हवा चलेगी।लोगो को घर से बाहर निकलने के दौरान सतर्क रहने व सावधानी बरतने की जरूरत है।इधर सुबह से ही प्रचंड धूप का असर दिखने लगा।जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।यह शाम ढलने तक जारी रहा।इस दौरान निरंतर काफी अधिक लोगों की आवाजाही वाली मुख्य सड़कें भी वीरान दिख रही थी।

प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलौजर पंचायत का दौरा कर गंगौरा, सलहा, कलौजर के गांवो में घूम कर गांव के लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन , चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने गावो के प्रबुद्ध को साथ लेकर लोगों से मिलकर मंत्रना की।जिसमे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई। मंत्रणा के उपरांत लोगों से मिलकर उन्हें मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।बैठक में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि वोट का महत्व कितना जरूरी है। मौके पर मतदान के महत्व चर्चा की। उन्होंने बताया कि पांच साल में एक बार मतदान के लिए समय आता है। जिसे अपने हाथों से नहीं जाना देना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करें, ताकि जो जनप्रतिनिधि चुनकर आए उसमें आपकी भी भागीदारी हो सके। ताकि सरकार निर्माण का दायित्व आप पूरा कर सके।

कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर लेनिन चौक से खरसंड व भिंडी सिमरिया तक भारत माला एक्सप्रेस के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।नदी किनारे से मिट्टी काटकर निर्माधाधीन सड़क पर रखने में दिन भर दर्जनों वाहन लगे रहते है।जिससे आसपास के इलाकों में दिनभर धूल उड़ता रहता है।राहुल कुमार,मुन्ना कुमार,सुखलाल महतो,जसविंदर राम व माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी मिट्टी तो गिराती है,लेकिन पानी का छीड़काव नही होने से परेशानी हो रही है।लोगो ने पानी छीड़काव की मांग जताई है।

विद्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के शनिचरा भुइंया स्थान से शेरपुर गंगासागर तक जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो चुकी है । बाया नदी पर बने चिनगिया बांध पर बनी यह सड़क एक बड़ी आबादी को प्रभावित करती है । यह सड़क आए दिन दुर्घटना को बुलावा दे रही हैं, सड़क के जगह-जगह टूट जाने के कारण आए दिन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, इस कारण लोग इस रास्ते से आने जाने से कतराते हैं । गौरतलब है कि हाजीपुर बछवारा मुख्य मार्ग बाजीतपुर के राजा चौक एवं शेरपुर के बीच छतिग्रस्त स्थिति में हैं, साथ ही इस सड़क को एनएच 122 (बी) में बदल दिया गया है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू है, इस कारण अधिकांश छोटी गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती है लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, परंतु सरकार का ध्यान अब तक इस और नहीं है जो चिंता का विषय है ।

कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सभागार व बुनियादी विद्यालय जनार्दनपुर में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। एसडीओ दिलीप कुमार के उपस्थिति में हुई बैठक में कुल सोलह मुद्दो पर चर्चा हुई।जिसमें वोटिंग प्रतिशत को अधिक बढ़ाना ,सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना ,उसका मतदाता क्रमांक सहित एक सूची तैयार करना,बूथ लेवल पर एजेंट से संपर्क करना है और कार्यों की जानकारी देना और फीडबैक लेना दिव्यांग एवम् 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं का सूची तैयार करना, जो मतदाता बाहर चले गए हैं या जिस मतदाता की मृत्यु हो गया है वैसे मतदाता को चिन्हित करने, समय से पूर्व मतदाता पर्ची वितरण की तैयारी , बूथ लेवल असिस्टेंट एक्टिव करने, मतदान केंद्र पर दीवार लेखन हो मतदान केंद्र का नाम संख्या स्पष्ट मुद्रित , शाम तक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने , प्रत्येक बुथ से 10 व्यक्तियों का नाम चिन्हित करने, ए एम एफ मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो इसको सुनिश्चित करना ,हेल्प डेस्क के लिए पर्याप्त जगह हो उसकी व्यवस्था,बीएलओ एप पर फैसेलिटीज को अपडेट करना, सभी बीएलओ अपना डायरी बनाकर उसमें मतदान केंद्र से संबंधित डिटेल जानकारी रखना ,सभी सेक्टर पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन सभी बीएलओ के साथ डिटेल समीक्षा बैठक करना , मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट क्लियर मुद्रित रहने के बारे में सभी सेक्टर पदाधिकारी से प्रतिवेदन प्रतिदिन करने का की बात करने का निर्देश दिया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा बैठक में दिए गए टास्क का प्रतिवेदन निर्वाचन कोषांग में प्रस्तुत करें। जिसके आधार पर आगामी चुनाव से पूर्व सभी लक्ष्य समय से पूर्व हासिल कर लिया जाए।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में नल जल का मोटर खराब होने से पिछले 4 दिनो से नल जल बंद है।नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।लोग अगल बगल से चापाकाल से पानी लाने को विवश है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के सीमावर्ती क्षेत्र के जटमलपुर चौक पर शनिवार को प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया, एसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गहन वाहन जांच किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ पारन गांव से पुलिस ने मारपीट के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीनाथ पारन निवासी शकल सहनी के पुत्र बिट्टू सहनी के रूप में हुई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी, रोमा कुमारी के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।