कल्याणपुर प्रखंड के अजना पंचायत के वार्ड 4 फुलहारा गांव में सड़क पर बारिश के पानी के जलजमाव से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वही विद्यालय, कोचिंग जाने वाले छात्र छात्राओं को भी पानी हेलकर जाने की मजबूरी बनी हुई है।इस बाबत भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने कल्याणपुर बीडीओ को जानकारी देते हुए कहा है कि अजना पंचायत के फुलहारा गांव में एक तरफ जलजमाव से परेशानी हो रही है ।वही दुसरी ओर कुछ ग्रामीण द्वारा मवेशी का गोबर सड़क सटा कर रख दे रहे है। जो गोबर वर्षा होने पर सड़क पर चला आता है जिस से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है ।वही सड़क पर के पानी से गोबर मिल जाने से आने जाने वाले ग्रामीण को पैर में में खुजली होने लगती है | उन्होंने अविलंब जकनिकासी की व्यवस्था की मांग की है।

कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व बीडीओ देवेंद्र कुमार ने किया।बताया गया है की आगामी 10 अगस्त से कल्याणपुर प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में सोमवार को हल्की कमी आई है।स्थानीय पंकज राय,अनिल राय ने बताया की बीते कई दिनों से बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने से बागमती नदी के किनारे के इलाके व बागमती नदी के उपधारा शांति नदी के किनारे चौड़ नामापुर, सोरमार,रतनपुर आदि में बाढ़ का पानी फैलने लगा था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा से गांगौरा मुख्य पथ के श्रीनाथ पारन स्थित शांति नदी के डगराहा पुल के पास बास के चचरी पुल का निर्माण आपसी सहयोग से किया है। चचरी पुल के निर्माण होने से कलौंजर पंचायत, नामापुर पंचायत के बघला, सोरमार पंचायत के अकौना और भरजा गांव सहित बार्डर इलाके के दरभंगा व मुजफ्फरपुर जिले के कई गावों के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिली है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत अंतर्गत वार्ड 7 में विगत 5 महीने से नल जल का टंकी फूटे रहने से नल जल बंद है।जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न होने से वार्ड के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।इसको लेकर मुखिया अनीश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर नल जल की टंकी बदलवाने का आग्रह किया है।आवेदन में बताया गया है की नल जल का टंकी बदलने की पीएचडी विभाग के तकनीकी सहायक से कई बार शिकायत की गई है।लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं किया गया है।जिससे वार्ड 7 में लोगो को पानी का दिक्कत हो रहा है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर चौक से पूसा जाने वाली मुख्य सड़क के कल्याणपुर चौक के हनुमान मंदिर के समीप बारिश की पानी से जलजमाव हो गया है।जिससे आने जाने वाले बाइक सवार, साइकिल सवार, ठेला रिक्शा चालक छोटे बाहन चालक सहित पैदल आने जाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे दोनो ओर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क से ऊंचा कर रेरी ठेला दुकान लगाने से जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जलजमाव कि स्थिति बनी हुई।वही अधिक बारिश होने से सड़क पर 2 से 3 फिट जलजमाव रहता है ।लेकिन जलजमाव की समस्या से निदान के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।बता दे की कल्याणपुर चौक अतिक्रमण की चपेट में है।वही जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था नही होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न रहती है । इस संबंध में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित पदाधिकारी से सम्पर्क कर जल्द जलजमाव का निदान करने की बात कही गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता पीयूष पुष्कर जानकारी दे रहे हैं कि   कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर से मुजफ्फरपुर जिले के पिलखी जाने वाली मुख्य पथ जर्जर हालत में है।जिससे सैदपुर के निकट सड़क पर बने गड्ढे में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिससे राहगीरों सहित सैदपुर बाजार समिति में आने वाले किसानों,ग्राहकों,गल्ला व्यापारी सहित इस सड़क से शिक्षण संस्थानों में जाने वाले विद्यालय के बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया गया है की यह सड़क वर्षो से जर्जर है।वही समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कई गावों को मुजफ्फरपुर जिले से जोड़ती है।लेकिन सड़क की बदहाल हालत व बारिश से सैदपुर के निकट सड़क पर जलजमाव होने से राहगीर परेशान है।लोगो ने सड़क निर्माण की मांग जताई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विदेहनगर डरोरी गांव में भव्य श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण किया गया है।जिसकी 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 4 जुलाई से आयोजित है।जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है व तैयारी अंतिम चरणों में है।श्री राम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भव्य यज्ञ शाला बनाया गया है।वही पंडाल का भी निर्माण किया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

तराई क्षेत्र के जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में हल्की वर्षा हो सकती है।शेष क्षेत्रों में भी हल्की बूंदा बांदी या छिटपुट हल्की वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर ए सत्तार ने बताया की इस दौरान हल्के बादल रह सकते है।जिसके कारण तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।इस दौरान पछुआ हवा चलेगी।वर्षा के दौरान हवा की गति में बढ़ोतरी की संभावना है।मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने अगले दो दिनों तक गेहूं की कटाई पर विराम लगाने या कटाई के बाद खेतों में फसल नही छोड़ने की सलाह दी है।इधर मौसम में अचानक आए बदलाव से किसानों की कटाई और थेरेसिंग के कार्य प्रभावित हो सकता है।हालाकि वर्तमान समय में किसान दिन रात गेंहू की कटनी व उसकी दौनि कर घरों में अनाज भंडारण कार्य में जुटे है।

चैत महीने में ही गर्मी जेठ की दुपहरी का एहसास कराने लगी है।करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जारी पछुवा हवा शरीर को झुलसा रही है।गुरुवार को दिन का तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा।जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक बताया गया है।मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिन के तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर ए. सत्तार ने बताया की लू का हल्का प्रकोप आगे भी जारी रह सकता है।इस दौरान पछुआ हवा चलेगी।लोगो को घर से बाहर निकलने के दौरान सतर्क रहने व सावधानी बरतने की जरूरत है।इधर सुबह से ही प्रचंड धूप का असर दिखने लगा।जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।यह शाम ढलने तक जारी रहा।इस दौरान निरंतर काफी अधिक लोगों की आवाजाही वाली मुख्य सड़कें भी वीरान दिख रही थी।