मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर,समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.शिविर के चौथे दिन 6:30 पूर्वाह्न योगाभ्यास स्वयंसेवकों को श्री बबलू कुमार के द्वारा कराया गया. इस अवसर पर शिविर स्थल से स्वच्छता जन जागरूकता रैली को प्रो.कृष्णदेव राय व डॉ.लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली कैंप स्थल बरियारपुर,पोस्ट ऑफिस, पंचायत भवन रोड, बघड़ा बाजार, कंटाहा टोला रसल पुर एवं बांध टोला होते स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते और मुहल्ले में झाड़ू लगाते हुए व कचरे उठाते हुए पुनः कैंप स्थल पहुंचा.

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 3 में गुरुवार को डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन के तत्वाधान में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों को विभिन्न खेती के तकनीकी की विस्तार से जानकारी दी गई।वही शून्य जुताई विधि से गेहूं की बुआई, डीएसआर विधि से धान की बुआई आदि की जानकारी दी गई।किसानों को किसान गोष्टी में डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन के कर्मी आशीष कुमार ने जानकारी दी।मौके पर किसान मिथिलेश दास,रामेश्वर दास, रुदल दास आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत सरकार भवन पर बुधवार को जमीन संबंधी मामलों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में राजस्व कर्मचारी शशि कुमार के नेतृत्व में जमीन के मामले को निष्पादित किया गया।हल्का कर्मचारी ने बताया की विशेष शिविर में केवल जमाबंदी के अघतीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वंशावली,सभी फरीको द्वारा हस्ताक्षरीत बटवारा नामा व बिना खाता, खेसरा, लगान, रकवा वाले जमाबंदियो के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्रपात किया जायेगा।वही शिविर में इनका सत्यापन किया जायेगा।इसके बाद नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अघतीकरण की जाएंगे।बताया गया है की शिविर प्रत्येक मंगलवार,बुधवार व गुरुवार को लगाकर जमीनी मामले के समस्या का हल किया जायेगा।

कल्याणपुर विधानसभा के दक्षिणी मंडल के अकबरपुर में युवा चौपाल कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर व संचालन मंडल महामंत्री राजन कुमार ने किया। युवा जिला मंत्री प्रभात कुमार सिंह उर्फ सोनू ने केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा जनप्रतिनिधि प्रदेश संयोजक अमन पाराशर ,जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, किसान मोर्चा महामंत्री सुधीर शर्मा ,चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, मंडल भाजपा प्रवक्ता शिवचंद्र चौधरी, गोपालपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, सुशील गुप्ता, अंकुश कुमार ,सुमित कुमार सिंह, रघुनाथ यादव, रामाधार शर्मा, सोहन शर्मा, शशि रंजन कुमार,रोहित कुमार सिंह, शुभम चौधरी, मनीष सिंह ,वार्ड सदस्य रासो देवी ,राजू पासवान ,अमन कुमार सिंह ,शंकर पासवान ,ममता पासवान ,श्याम नारायण शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे है।बताया गया है की राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।जिसको लेकर हरेक पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगाया गया है।जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे है।

विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर शनिवार को विशेष कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जन आरोप योजना अंतर्गत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई। जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर जिले के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2 मार्च से,12 मार्च तक विशेष कैम्प लगाकर राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

विद्यापतिनगर। राशनकार्ड धारकों का दो मार्च से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है। दो मार्च से 12 मार्च के बीच राशनकार्ड धारकों का सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा मिलेगी। कोई भी राशनकार्ड धारक अपने निकटवर्ती पीडीएस दुकान में कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के कल्याणपुर बस्ती पूर्व पंचायत भवन के परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया । जहां कनीय विद्युत अभियंता राजनंदन कुमार ने बताया कि इस दौरान इच्छुक किसानों से पांच आवेदन प्राप्त किए गए । वहीं मोहिउद्दीन नगर उत्तर व दक्षिण पंचायत में सिविर आयोजित किए गए ।

कृषि बिजली कनेक्शन को लेकर पूसा और कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों में बिजली विभाग द्वारा आज से शिविर आयोजित की जाएगी।इसके लिए बिजली विभाग ने रोस्टर जारी किया है।इसके अनुसार 6 फरवरी को पूसा प्रखंड के दक्षिण हरपुर पूसा,7 को धोबगामा,10 को हरपुर महमदा व कल्याणपुर प्रखंड के गोराई और 15 फरवरी को पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा 16 फरवरी को कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा,27 फरवरी को मालीनगर,5 मार्च को सैदपुर और 7 मार्च को सोमनाहा पंचायत में शिविर आयोजित की जाएगी।जानकारी देते हुए विभागीय जेई अविनाश कुमार ने बताया की कृषि विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड,जमीन संबंधित कागजात,घरेलू कनेक्शन का खाता संख्या की जरूरत होगी।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर युवा छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में डीआरसीसी के आईटी पर्यवेक्षक अनुप्रिया ने बेरोजगारी भत्ता देने तथा कौशल विकास हेतु कार्यक्रम संचालन के साथ शिक्षा ऋण उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी युवाओं के बीच दी। इस दौरान शिविर में आए युवाओं ने अपनी अपनी समस्याओं को भी रखा। जिस पर उपस्थित कर्मियों ने उनके समस्याओं के निदान के बारे में बताया। इसके साथ ही शिविर में पंचायत के छात्र छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने की अर्हता का विधिवत् जानकारी देते हुए अधिक से अधिक छात्रों को सरकार के इस योजना से लाभान्वित होने की बात कही। डीआरसीसी के अधिकारियों ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत सरकार के इस योजना की अहर्ता पूरी करने वाले आवेदक को जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मुखिया मुकेश कुमार, ऑपरेटर विकास कुमार वर्णवाल, रत्नेश कुमार, उपमुखिया भागीरथ प्रसाद चौरसिया सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।