बिंद बोचहा से पुलिस ने नशा करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिंद बोचहा से स्थानीय पुलिस ने नशा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक प्रभु नाथ राम ने बताया कि बिंद बोचहा से नशा करने के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान बिंद बोचहा निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में की गई जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच के उपरांत नशा करने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। वहीं जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान जनता दरबार में कुल आठ जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट छह मामले का निष्पादन किया गया। वहीं दो मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। अंचल अधिकारी कुमार हर्ष एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई पंचायत के लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। दो मामलों में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जमीनी विवाद को लेकर मौके पर कई फरियादी जनता दरबार में आए हुए थे। इस दौरान सीओ और थानाध्यक्ष बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की। मौके पर सीआई कुमार गौरव सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। बिहार सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की तथा उनका हाल-चाल जाना । इस दौरान उन्होंने कई शोकाकुल परिवारों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मंत्री विजय कुमार चौधरी प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार पहुंचे जहां शोकाकुल दशरथ साह के घर पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की तथा इस दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। इसी क्रम में मंत्री विजय कुमार चौधरी हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं निवासी विजय रजक के घर पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे गढ़सिसई पंचायत के गौरी दास के घर पहुंचे तथा राजबली महतो के आवास पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भाग लिया। आयोजित समारोह में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने राजद पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी। बाद में मंत्री ने बढ़ौना निवासी रंजीत राय एवं सोठगाम निवासी दिलीप सहनी के आवास पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की । इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, हरिश्चंद्र पौद्दार, साधु शरण साह, दिनेश प्रसाद सिंह, रतन कुमार, उमेश राय, राजबली महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी किसान पंकज सिंह व सविता देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन के बल पर 444 अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ शिक्षकों एवं शुभचिंतकों को गौरवान्वित किया है। मुस्कान प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। उसने इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी दलसिंहसराय स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान से की है। मुस्कान के पिता पंकज सिंह ने बताया कि वह भविष्य में बैंक अधिकारी बनने की कामना मन में संजोए अपनी पढ़ाई कर रही है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू जनों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को दी है। वह वाणिज्य संकाय में स्नातक करेगी तथा समस्तीपुर में रहकर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से बैंकिंग की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। मुस्कान की सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण, मुस्कान के बड़े पापा दीपक सिंह, चाचा मुकेश सिंह, प्रवीण सिंह, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, राजेश रोशन (कन्हैया) आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
विद्यापतिनगर। एक ओर गर्मी व तपिश बढ़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोग जल की कमी महसूस करने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर अंचल कार्यालय विद्यापतिनगर के समीप पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए गए नल से दिन भर पानी बहता रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थल पर अंचल कार्यालय के साथ-साथ थाना एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय मौजूद हैं, जहां अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व एमओ के साथ-साथ कई छोटे-बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आना-जाना होता है, फिर भी इस बर्बाद हो रहे जल पर किसी की नजर न पड़ना प्रशासनिक उदासीनता के साथ-साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को भी दर्शाता है। लोगों की माने तो अंचल कार्यालय के अलावा विद्यापतिनगर रेलवे स्टेशन के समीप, बजरंगी चौक, मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के अलग-अलग इलाकों में रोजाना नल से खुलेआम जल की बर्बादी हो रही है। इस ओर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परन्तु अबतक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इन नलों से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी जारी है।
विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव की जारी तैयारियों के बीच डीएम योगेंद्र सिंह, व एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार को एसडीएम, एसडीपीओ व अधिकारियों के साथ विद्यापतिनगर पहुंच कर समस्तीपुर- बेगूसराय सीमा शेरपुर एवं वाजिदपुर का निरीक्षण किया। उजियापुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यापतिनगर के इलाकों में 13 मई को मतदान होना है। इसके मद्देनजर डीएम ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में डीएम गुरुवार को विद्यापतिनगर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सिमा से अपराधियों के आवाजाही पर रोक लगाने, अपराधियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने, अवैध कैश के लेनदेन पर नजर रखने का आदेश दिया। डीएम-एसपी और अधिकारियों के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया। उन्होंने वाहन जांच, अवैध शराब, अवैध कैश की जब्ती आदि के संबंध में अबतक की गई कार्रवाई का भी जाएजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। डीएम ने बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय बना कर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रखंड के सुदूर इलाकों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं गांव में गत दिनों दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 (खनुआं) में दो पक्षों के बीच रंगदारी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस संबंध में एक पक्ष के रामबली पासवान ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि गत 22 मार्च को पड़ोस के ही विजय पासवान एवं विजेन्द्र पासवान आपने पुत्रों के साथ घर पर आ धमके और मुझ से दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे, रंगदारी नहीं देने पर आरोपित द्वारा मेरी पोती का अपहरण करने का प्रयास किया गया। जब मेरे परिवार के सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया, तब आरोपित द्वारा गोपाल पासवान, अभिषेक कुमार एवं प्रशांत पासवान पर लोहे के रड से हमला कर दिया गया, जिससे पीठ तथा हाथ पर गंभीर चोट आई है। चोटिल अवस्था में सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव से पुलिस ने एक शराब कारोबारी को मंगलवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली कामयाबी पांच माह से शराब कारोबार के फरार प्राथमिकी आरोपी को किया गिरफ्तार है। इस संबंध में थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया की थाना कांड संख्या 195/23 शराब कारोबार के प्राथमिकि आरोपी बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव निवासी विनोद कुमार राय के पुत्र विपिन कुमार को गुप्त सूचना पर हेतिमपुर गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने विद्यापतिनगर थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने थाना क्षेत्र में लंबित कांड, वर्तमान में दर्ज प्राथमिकी, प्रगति एवं अनुसंधान कार्रवाई आदि के बारे में दस्तावेजों का निरीक्षण किया। डीएसपी शर्मा ने लंबित कांडों की जांच एवं जरूरी कार्रवाई, अनुसंधान आदि समय-सीमा के अंदर पूरा कर कांड का निष्पादन करने संबंधी दिशा-निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिए। अनुसंधान कर्ता के साथ बातचीत के क्रम में क्षेत्र में व्याप्त विधि व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया। समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष फिरोज आलम, अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी, एसआइ अर्जुन राम, अख्तर अंसारी, कृष्णा नन्द झा, रंजीत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाजिदपुर पुल चौक चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्यापतिनगर सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। इस दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।