विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर हर प्रकार की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके तहत रविवार को एसडीएम प्रियंका कुमारी और एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ अंतर जिला बेगूसराय खुली सीमा वाजिदपुर पुल चौक एवं शेरपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। होली पर्व पर हुडदंगियों की मौज रहती है वहीं इसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। होली के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण, विशेष निगरानी एवं शांति समिति सौहार्द वातावरण में होली संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में रविवार को सीओ कुमार हर्ष व एसएचओ फिरोज आलम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर थाना के विद्यापति स्मारक चौक पर शनिवार को ट्रक से कुचलकर हुई महिला की मौत अवैध पार्किंग के कारण होना बताया जा रहा है। बताया गया है कि विद्यापति स्मारक चौक पर कोई वाहनो का पार्किंग नहीं है। जिसके बाद भी स्मारक चौक पर दर्जनों ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का जमावड़ा लोगो को बैठाने के लिए लगा रहता है।
विद्यापतिनगर जमीन विवाद का निपटारा के लिए शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में एसआइ राजेश कुमार व राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में कई मामला सामने आया। कुल सात मामलों में आवेदन पड़े। जिसमें मौके पर ही तीन मामलों का निष्पादन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। इंटर की परीक्षा में प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के दर्जनों छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर अपने विद्यालय गांव के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी इंटर के परिणाम में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर विद्यापति स्मारक चौक के समीप शनिवार की सुबह करीब 8 बजे सीमेंट लदे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के दुकान में घुस जाने के कारण वहां मौजूद एक महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित थाना परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी की अध्यक्षता में होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सीओ कुमार हर्ष सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को शेरपुर एवं वाजिदपुर पुल चौक स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट पर सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार के धनेशपुर गांव मे बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीसी संजय कुमार व स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत के सभी 11 वार्डो से स्वछताकर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कचड़े का संग्रह किया जाएगा। उसके बाद अवशिष्ट कचरों का यहां प्रसंस्करण कर खाद बनाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की। मौके पर उप मुखिया शलमा खातून, सचिव लालबाबू राय, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह वार्ड सदस्य राजगीर पासवान, उषा देवी, सुनैना देवी, जितेंद्र झा, शंकर पंडित, सुधीर कुमार महतो, मो. जमाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार सहित स्वच्छता कर्मी व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य मार्ग के लकड़ी बाजार के समीप गुरुवार को अहले सुबह आलू लदे ट्रक के फंसने के बाद जाम लग गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं। जानकारी के अनुसार बंगाल से आलू लेकर ट्रक जगरनाथ कोल्ड स्टोर ले जाना था, जिसको लेकर ट्रक विद्यापतिनगर लकड़ी बाजार के पुरानी रेलवे गुमटी के पास घुमा रहा था। तभी ट्रक का पिछला चक्का गड्ढे में फंस गया जिसकी वजह से ट्रक सड़क के बीचों बीच खड़ी हो गई। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई।ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद लगभग चार बजे फंसे ट्रक को निकालने में कामयाबी मिली। इसके बाद यातायात शुरू हुआ। वाहन गड्ढे के बगल से होकर निकाले जा रहे थे। आलू लदा ट्रक दलदलनुमा गड्ढे में फंस गया। फंसे ट्रक के आगे-पीछे ट्रकों व सवारी गाड़ी की लंबी कतार लग गई थी। जिसको लेकर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।