बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में कल हुई बेमौसम बारिश और तेज हवा से प्रखंड के गेहूं उत्पादक किसानों को भारी क्षति हुई है। तेज हवा और बारिश से सैकड़ो एकड़ खेतों में लगी फसल गिरने से बर्बाद हुआ है। लेट से सरसों की बुआई करने वाले किसानों को भी नुक़सान होना बताया जा रहा है। सिमरी, बँगरहा, कांचा, मनियारपुर, बाजीदपुर, शेरपुर, गढ़सीसाई आदि गांव के किसानों को तेज हवा और बारिश में गेहूं फसल के गिरने से भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। गढ़सीसाई गांव में किसान तिलों दास, हरेकिसुन दास, उमेश महतो, उमाकान्त सिंह, अशोक कुमार सिंह और बबलू सिंह आदि किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती किया था लेकिन बारिश और तेज हवा से गेहूं का फसल चौपट हो गया है। जो किसान लेट से तोड़ी की बुआई किया था उसे भी नुक़सान हुआ है। इस बावत बीएओ से क्षति की जानकारी लेने का प्रयास करने पर उनका फ़ोन बंद या आउट ऑफ़ रेंज बता रहा था। जिससे बात नहीं हो सका। भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने किसानों के फसल क्षति का अक़्लन कर मुआवज़ा देने की मांग ज़िला प्रशासन से किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के विद्यापतिनगर से रत्न शंकर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि इन्होने दिनांक 17 मार्च 2024 को एक ख़बर चलाई थी, जिसमे यह बताया था कि विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर के पास पिछले कई सप्ताह से पाइप लाइन फटने से प्रखंड में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो गई थी और पाइप लाइन के फटने से पंचायत के किसी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा था। उन्होंने बताया कि पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा अधिकारियों सहित जेई, एसडीओ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था। तब यह ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया । जिसका असर यह हुआ कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लेकर पाइप लाइन की मरम्मति करवा दी और गांवों में पानी की सप्लाई शुरू करवाई गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।

विद्यापतिनगर। एक तरफ बिहार सरकार विद्यालयों की शैक्षिक दशा को सुधारने एवं शिक्षकों की उपस्थिति ठीक करने की हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसी नाम पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) विद्यापतिनगर के द्वारा शिक्षकों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली की दुकान चलाया जा रहा है। बीआरसी से जुड़े कर्मियों के द्वारा आए दिन निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से मोटी राशि की वसूली की जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। थाना के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की तीन दिन बाद थाना पहुंची। बताया गया है कि लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत किया था कि मेरी नाबालिग लड़की को गांव के ही कुणाल कुमार अपने दोस्त अमित कुमार के सहयोग से 16 मार्च की रात में अपहरण कर लिया था। इससे पूर्व भी आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट का प्रयास किया था और धमकी दिया था लड़की का अपहरण कर लेंगे। जिसकी भी शिकायत थाना में दिया गया था। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि आज सवेरे लड़की के पिता ने लड़की को थाना पर लाकर सुपुर्द किया है। उसका न्यायालय में बयान कराया जाएगा। उसके बाद मामला सही स्पष्ट होगा।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के शेरपुर ढेपुरा वार्ड 5 रात्रि में अज्ञात कारणों से फुस के घर में लगी आग से दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। जबकि दो पशु गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिससे पीड़ित का हजारों का नुकसान हो गया। थाना क्षेत्र के शेपुर ढेपुरा निवासी मीना देवी ने रहन-सहन के लिए एक फुस का घर बना रखा है। वहीं घर के बराबर में उसने छ्प्पर डालकर पशुपालन भी कर रखा था। सोमवार की रात्रि को अचानक अज्ञात कारणों से फुसनुमा घर में आग लग गई। घर से धुआं उठता देख पीड़ित शोर मचाना शुरू किया। जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कर वहां पर बंधे पशुओं के रस्सी को काटकर कुछ पशुओं को बचाया। आग से वहां पर बंधी दो बकरियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घर में रखा आनाज, कपड़े, बर्तन आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिससे पीड़ित का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक- विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर वृंदावन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही एक सवार की मौत हुई। और दर्जन महिला पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिससे आक्रोशित लोगो ने मुआवज़े की मांग को लेकर सात घंटे घटना स्थल पर लाश के साथ सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ़ वहनों की लाइन लगी रही। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर के मनियर गांव निवासी बेचन राम के पुत्र नंदलाल राम के रूप में हुई है। जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी व निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ज़ख़्मी में माला देवी, सीताराम, माला देवी, सरस्वती देवी, अजय राम, राधा देवी, पंकज राम शामिल है। जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोग विद्यापतिधाम में लड़की की शादी संपन्न कर ऑटो पर सवार हो वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क के वृंदावन में ट्रैक्टर ऑटो से टकरा गया था। मौके पर नंदलाल राम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के महमद्दीपुर मनियर गांव के लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

विद्यापतिनगर। लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड क्षेत्र में रविवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाकर विद्युत पोल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिग-झंडे व बैनर उतरवाए गए थे। जिसके बाद दीवार पुतवाने का कार्य आरंभ किया गया।अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने कर्मचारियों से मुख्य मार्ग विद्यापतिधाम, राजाचौक, ब्लॉक रोड व वाजिदपुर जाने वाले मार्ग से पोस्टर, बैनर हटवाए तथा दीवारों पर लिखे राजनैतिक पार्टियों की वाल पेंटिग को भी पुतवा दिया। उन्होंने हलका कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र मे निगाह बनाए रखें व राजनैतिक पाíटयों से संबधित होडिंग, पोस्टर बैनर एवं वाल पेंटिग न होने दें। किसी भी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता बिना किसी अनुमति के कार्यक्रम अथवा सभा करते हुए पाए गए तो आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर समेत दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इन इलाकों में जलमिनार के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती है। जलमिनार संचालन की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई तीन दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के जेई व मुखिया को समस्या के बारे कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। गांव में पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन गई हैं वह साहिट पंचायत के वार्ड 7 एवं 5 में लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत भी पेयजल सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद है। इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मऊ काजी मोहल्ला गांव में जमीनी विवाद में हुए मारपीट के दर्ज मामले में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर थाना की पुलिस को एक नए वाहन के रूप में महिंद्रा बोलेरो उपलब्ध कराया गया है। जिससे क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग में मदद मिलेगी। बता दें कि इसके पूर्व विद्यापतिनगर थाना में एक सूमो वाहन तथा एक पुरानी जीप थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।