विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार के धनेशपुर गांव मे बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीसी संजय कुमार व स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत के सभी 11 वार्डो से स्वछताकर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कचड़े का संग्रह किया जाएगा। उसके बाद अवशिष्ट कचरों का यहां प्रसंस्करण कर खाद बनाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की। मौके पर उप मुखिया शलमा खातून, सचिव लालबाबू राय, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह वार्ड सदस्य राजगीर पासवान, उषा देवी, सुनैना देवी, जितेंद्र झा, शंकर पंडित, सुधीर कुमार महतो, मो. जमाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार सहित स्वच्छता कर्मी व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

विद्यापतिनगर। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने वाजिदपुर में बन रहे थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवनों का जायजा लिया। डीएसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। पुलिस अधिकारियों के साथ ही काम करवा रहे ठीकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें पुलिस अधिकारियों के रहने के लिए कमरा साथ ही मेस सहित अन्य भवन बनाए जा रहे हैं। भवनों का निर्माण कार्य जारी है। डीएसपी ने निर्देश भी दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। भवन शीघ्र बने इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। संभवत: छह माह में भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं डीएसपी ने थाना क्षेत्र के अपराध संबंधित समेत अन्य जानकारी थानाध्यक्ष से ली । वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी फिरोज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर समेत दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इन इलाकों में जलमिनार के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती है। जलमिनार संचालन की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई तीन दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के जेई व मुखिया को समस्या के बारे कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। गांव में पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन गई हैं वह साहिट पंचायत के वार्ड 7 एवं 5 में लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत भी पेयजल सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद है। इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

10 मार्च, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में करीब 8.5 करोड़ से अधीक की लागत से बनी दो अलग सड़क जबकि विभूतिपुर में लगभग साढ़े 13 करोड़ के अधीक से निर्मित प्रधानमंत्री सड़क योजना का समस्तीपुर विधान पाषर्द डॉ तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने संयुक्त रुप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ तरुण ने बताया की स्थानीय लोकप्रिय सांसद एवम गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के कठिन परिश्रम के कारण हीं बस कुछ हीं वर्षों में उजियारपुर प्रखंड के दो सड़क एवम विभूतिपुर प्रखंड के तीन सड़कों का निर्माण संभव हो पाया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केन्द्र सरकार ग्रामीणों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए के प्रतिबद्ध है। ऐसे सुगम और उत्तम गुणवत्ता के सड़क निर्माण से सुदूर ग्रामीणों को भी अपने स्वास्थय आवश्यकताओं, किसानों एवम व्यापारियों को अपने व्यवसाय करना सुगम हो जाता है। ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिले के लिए हमारे सांसद हमेशा चिंतित रहते हैं मेरा दावा है की उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में  जो विकास की गाथा विगत दस सालों में नित्यानंद राय जी के प्रयास से लिखी गई है वो इससे पहले किसी सांसद ने नहीं लिखी थीं। अलग अलग अयोजित हुए लोकर्पण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया एवम संसद को इन सड़कों के ससमय निर्माण के लिए धन्यवाद दीया।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूस पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम कुमार से बातचीत की। बातचीत में श्याम कुमार ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते दिनों नल जल बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को नल जल का पानी नही मिल रहा था।लोगो को पानी की समस्या हो गई थी।जिसकी शिकायत मोबाइल वाणी पर वार्ड 4 निवासी श्याम कुमार ने 3/03/2024 को प्रकाशित की थी।इसके बाद मोबाइल वाणी के पहल पर वार्ड सदस्य रजनीश कुमार से बात की गई।जिसमें बिजली रिचार्ज खतम होने की बात बताई गई थी जिसके बाद वार्ड सदस्य ने आश्वासन दिया की अविलंब बिजली रिचार्ज कराकर नल जल चालू कर दिया जायेगा।इसके साथ ही बुधवार से नल जल चालू हो गया और वार्ड के लोगो को शुद्ध पानी मिलने लगा है।इसके लिए लोगो ने मोबाइल वाणी के पहल को सराहा है और धन्यवाद दिया।

नामापुर पंचायत अंतर्गत निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर रसलपुर बघला वार्ड 2 निवासी पंकज कुमार पांडेय व रजनीश पांडेय ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण रोकने को लेकर न्याय कि गुहार लगाई है।आवेदन में बताया गया है कि दबंगता पूर्ण मेरे निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर योजना पारित की गई है।जबकि यह भूमि नामापुर पंचायत के अंदर नही है व सड़क का नक्शा भी उक्त भूमि में नही है।इसके बाबजूद योजना की मापी की गई है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते 3 दिनो से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।स्थानीय श्याम कुमार ने बताया की बिजली बिल नही जमा हुआ है इसलिए नल जल बंद रहने की जानकारी दी गई है।नल जल बंद रहने से पानी की किल्लत से आम जन परेशान है।

विद्यापतिनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्स रे मशीन पिछले एक साल से बंद हैं। मशीन बंद होने के कारण रोगी बाजार में एक्सरे कराने को विवश हैं। जिनके पास रुपये नहीं होता वे निराश होकर मरीज को वापस घर ले जाते है। एक्स रे मशीन कब चालू होगा, इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी देने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि विद्यापतिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साधन-संसाधन का घोर अभाव है। यहां वर्षों से चिकित्सक की भारी कमी रही है। खासकर महिला चिकित्सक कई वर्षों से अस्पताल में नियुक्ति नहीं हुई हैं। महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण क्षेत्र की महिला मरीजों को छोटी-मोटी तकलीफ में भी अनुमंडल अस्पताल या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। पुरूष चिकित्सकों से इलाज कराने में महिलाएं परहेज करती हैं। संसाधन व चिकित्सक की कमी झेल रहे अस्पताल में पिछले साल चालू हुआ एक्सरे केंद्र का अनुबंध समाप्त हो जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और दवाई की कमी की मार तो लोगों को पहले से ही झेल रहे थे। अब एक्सरे मशीन बंद होने के कारण अस्पताल महत्वहीन हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि अनुबंध का नवीकरण नहीं होने से एक्स रे केंद्र को बंद कर दिया गया है। जिससे रोगियों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि एक्सरे बन्द होने से अस्पताल तक पहुंचने वाले रोगियों में काफी कमी आई है। बहुत जल्द सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अवस्थित भोला टॉकीज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्दी शुरु हो के लिए समस्तीपुर के विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री से विधान मंडल सत्र के दौरान हीं व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की। डॉ तरुण ने भोला टॉकीज गुमटी अकसर बंद रहने के कारण आम जनों एवम व्यावसायिक गतिविधियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया और बताया की भारत सरकार के रेल विभाग द्वारा इससे जुड़ी प्रक्रिया के साथ पुल निर्माण के लिए केंद्रीय अंश की राशी के आवंटन की सूचना बिहार सरकार को सौंप दी है। उपमुख्यमंत्री ने डॉ तरुण को आश्वस्त किया है की अतिशीघ्र विभागीय कार्य कर पुल निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बागमती नदी के नामापुर घाट पर बन रहे उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का स्थल निरक्षण विधायक महेश्वर हजारी ने किया।इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की पड़ताल करने के साथ स्थानीय लोगों से निर्माण कार्य की देख रेख करने की सलाह दी।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत होते हुए उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया।मौके पर मुखिया राम विनोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह आदि थे।