कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर लेनिन चौक से खरसंड व भिंडी सिमरिया तक भारत माला एक्सप्रेस के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।नदी किनारे से मिट्टी काटकर निर्माधाधीन सड़क पर रखने में दिन भर दर्जनों वाहन लगे रहते है।जिससे आसपास के इलाकों में दिनभर धूल उड़ता रहता है।राहुल कुमार,मुन्ना कुमार,सुखलाल महतो,जसविंदर राम व माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी मिट्टी तो गिराती है,लेकिन पानी का छीड़काव नही होने से परेशानी हो रही है।लोगो ने पानी छीड़काव की मांग जताई है।

विद्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के शनिचरा भुइंया स्थान से शेरपुर गंगासागर तक जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो चुकी है । बाया नदी पर बने चिनगिया बांध पर बनी यह सड़क एक बड़ी आबादी को प्रभावित करती है । यह सड़क आए दिन दुर्घटना को बुलावा दे रही हैं, सड़क के जगह-जगह टूट जाने के कारण आए दिन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, इस कारण लोग इस रास्ते से आने जाने से कतराते हैं । गौरतलब है कि हाजीपुर बछवारा मुख्य मार्ग बाजीतपुर के राजा चौक एवं शेरपुर के बीच छतिग्रस्त स्थिति में हैं, साथ ही इस सड़क को एनएच 122 (बी) में बदल दिया गया है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू है, इस कारण अधिकांश छोटी गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती है लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, परंतु सरकार का ध्यान अब तक इस और नहीं है जो चिंता का विषय है ।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य मार्ग के लकड़ी बाजार के समीप गुरुवार को अहले सुबह आलू लदे ट्रक के फंसने के बाद जाम लग गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं। जानकारी के अनुसार बंगाल से आलू लेकर ट्रक जगरनाथ कोल्ड स्टोर ले जाना था, जिसको लेकर ट्रक विद्यापतिनगर लकड़ी बाजार के पुरानी रेलवे गुमटी के पास घुमा रहा था। तभी ट्रक का पिछला चक्का गड्ढे में फंस गया जिसकी वजह से ट्रक सड़क के बीचों बीच खड़ी हो गई। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई।ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद लगभग चार बजे फंसे ट्रक को निकालने में कामयाबी मिली। इसके बाद यातायात शुरू हुआ। वाहन गड्ढे के बगल से होकर निकाले जा रहे थे। आलू लदा ट्रक दलदलनुमा गड्ढे में फंस गया। फंसे ट्रक के आगे-पीछे ट्रकों व सवारी गाड़ी की लंबी कतार लग गई थी। जिसको लेकर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

10 मार्च, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में करीब 8.5 करोड़ से अधीक की लागत से बनी दो अलग सड़क जबकि विभूतिपुर में लगभग साढ़े 13 करोड़ के अधीक से निर्मित प्रधानमंत्री सड़क योजना का समस्तीपुर विधान पाषर्द डॉ तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने संयुक्त रुप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ तरुण ने बताया की स्थानीय लोकप्रिय सांसद एवम गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के कठिन परिश्रम के कारण हीं बस कुछ हीं वर्षों में उजियारपुर प्रखंड के दो सड़क एवम विभूतिपुर प्रखंड के तीन सड़कों का निर्माण संभव हो पाया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केन्द्र सरकार ग्रामीणों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए के प्रतिबद्ध है। ऐसे सुगम और उत्तम गुणवत्ता के सड़क निर्माण से सुदूर ग्रामीणों को भी अपने स्वास्थय आवश्यकताओं, किसानों एवम व्यापारियों को अपने व्यवसाय करना सुगम हो जाता है। ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिले के लिए हमारे सांसद हमेशा चिंतित रहते हैं मेरा दावा है की उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में  जो विकास की गाथा विगत दस सालों में नित्यानंद राय जी के प्रयास से लिखी गई है वो इससे पहले किसी सांसद ने नहीं लिखी थीं। अलग अलग अयोजित हुए लोकर्पण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया एवम संसद को इन सड़कों के ससमय निर्माण के लिए धन्यवाद दीया।

नामापुर पंचायत अंतर्गत निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर रसलपुर बघला वार्ड 2 निवासी पंकज कुमार पांडेय व रजनीश पांडेय ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण रोकने को लेकर न्याय कि गुहार लगाई है।आवेदन में बताया गया है कि दबंगता पूर्ण मेरे निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर योजना पारित की गई है।जबकि यह भूमि नामापुर पंचायत के अंदर नही है व सड़क का नक्शा भी उक्त भूमि में नही है।इसके बाबजूद योजना की मापी की गई है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव में जाने वाली मुख्य सड़क बरसों बाद भी नहीं बन सकी है, जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय दमदमा के निकट सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी हैं। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिस कारण लोग इस सड़क से आने जाने में कतराते हैं, परंतु मुख्य सड़क होने की वजह से आवागमन का यह एकमात्र साधन है। खासकर बरसात के समय में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आम दिनों में भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को इस सड़क से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पंचायत के द्वारा कई बार इस सड़क के निर्माण का प्रयास किया गया, परंतु दो पक्षों के बीच गहराए विवाद के कारण सड़क नहीं बन सकी है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कलौजर पंचायत स्थित छोटी सलहा गांव में बाहा नहर पर सोमवार को स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद नारियल फोड़कर व फीता काट कर आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।पुल निर्माण की कुल लागत साढ़े तीन करोड़ की राशि से की जाएगी। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए श्री हजारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर पूर्व मुखिया विजय कुमार शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह,जेपी सेनानी सुरेंद्र ठाकुर ,भाजपा के जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, श्याम नारायण शर्मा ,धीरज ठाकुर , मुखिया सुनील पासवान आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में स्थित मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़क पर पानी लगता था।जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।स्थानीय ममता देवी,अमृत ठाकुर,रवि ठाकुर ने बताया की डरोरी मंदिर से गांव में जाने वाली सड़क के स्व कंतू ठाकुर के घर के पास पानी लग जाता है।बताया गया है की वहा से गुजर रहे नल जल का पाइप टूटे जाने से पानी का लीकेज होता है।जिससे पानी लगने की समस्या महीने से था।स्थानीय लोगों ने मोबाइल वाणी पर अपनी पीड़ा व्यक्त किया था।जिसके बाद मोबाइल वाणी के पत्रकार पीयूष पुष्कर ने अविलंब वार्ड सदस्य रूबी देवी को मामले से अवगत कराते हुए इसको सुधार करने की पहल की।तत्काल वार्ड सदस्य रूबी देवी,वार्ड सचिव रजनीश ने नल जल के पाइप के लीकेज को ठीक करा दिया।जिससे सड़क पर पानी लगने की समस्या खत्म हो गई।वही आवागमन सुदृढ़ हो गया।मोबाइल वाणी के पहल पर 48 घंटे के अंदर कार्य होने को लेकर मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में स्थित मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़क पर पानी लगता है।जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।स्थानीय ममता देवी,अमृत ठाकुर,रवि ठाकुर ने बताया की डरोरी मंदिर से गांव में जाने वाली सड़क के स्व कंतू ठाकुर के घर के पास पानी लग जाता है।बताया गया है की वहा से गुजर रहे नल जल का पाइप टूटे जाने से पानी का लीकेज होता है।जिससे पानी लगने की समस्या महीने से है।लेकिन कोई इसका सुधी लेने को तैयार नहीं है।जिससे आवागमन में स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है।