कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में सांसद प्रिंस राज ने पीएमजीएसवाई योजना से कुशियारी चौक से परना होते हुए डरोरी जीरो माइल तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।सड़क का निर्माण कुल 499.335 लाख की राशि से 6.35 किमी निर्माण हुआ है।इधर कलौंजर से सैदपुर हाट तक जाने वाली सड़क का फीता काट कर शिलान्यास किया।सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना से कराई जाएगी।सड़क की लंबाई 8.60 किमी है।वही सांसद ने कहा की क्षेत्र का समुचित विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है।मौके पर विनय कुमार चौधरी ,पूर्व मुखिया विजय शर्मा,चकमेहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा,मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा, हजपुरवा, कलौंजर पंचायत के विभिन्न गांवो मे बुधवार को सासंद प्रिंस राज ने क्षेत्र भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग क्षेत्र में केंद्र सरकार, सांसद कोटा से बन रही पुल,पुलिया,सड़क की निर्माण कार्य की निगरानी करे।जिससे कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगा।कोई कमी होने पर सूचना दे।वही सांसद को लोगो ने जगह जगह स्वागत किया।मौके पर कृष्ण गोपाल शर्मा,विजय शर्मा, ओम प्रकाश कुशवाहा,विनय चौधरी, नीरज भारद्वाज,संगम, गौतम आदि मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

प्रखंड के साहिट पंचायत अंतर्गत सन्यासी टोल गांव में बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बदहाल सड़क के निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। पहले जर्जर रास्ते से होकर ग्रामीणों को आने-जाने में होती थी परेशानी, वही स्कूली बच्चों को कठिन यातायात से निजात मिलेगी। गांव के पांच सौ आबादी को इस निर्माण से मुख्य सड़क पर आने में बड़ी राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल से होकर गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग 122 भी एवं ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन का बुधवार को जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की एवं उन लोगों से निर्माण में अपेक्षित सहयोग देने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त पदार्थ की गुणवत्ता अगर घटिया हो तो इसकी सूचना जनप्रतिनिधि उन्हें दे और वह अपने संवेदक के खिलाफ परित आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर से सरायरंजन मुख्य पथ के चौड़ीकरण के काम शुरू होने से कई जगहों पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का नलजल का पाइप कट जाने से हजारो लोगो के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। बावजूद प्रसाशनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जिससे लोग परेशान बने है। बताया गया है कि विद्यापतिनगर से सरायरंजन पथ को चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसने सड़क किनारे लगाया गया नलजल का पाइप फुटकर बर्बाद हो रहा है। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने बताया कि मनियारपुर पंचायत में वार्ड 7, 8 और 10 में नहलाकर का पाइप टूटकर पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसके कारण पानी लोगो के घर नहीं पहुँच रहा है। वही हाल गढ़सीसाई पंचायत में भी बना हुआ है। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं होने से लोगो में भारी निराशा बनी है।

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले निर्माणाधीन ताजपुर से बख्तियारपुर तक जाने वाली फोरलेन सड़क एवं एन एच 122 बी सड़क का मंगलवार को निरीक्षण किया । इस दौरान सथानिय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को भी सुनी गई । डीएम योगेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन सड़क से जुड़े अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी बात कही । उन्होंने बताया कि बरसात व बाढ़ से पहले निर्माण सड़क कार्य को अभिलंब पूरा कर ले ताकी बरसात के समय में काम करना मुश्किल होता है ।साथ ही फोरलेन व एन एच 122 बी में अतिक्रमित भूखंड को खाली करने में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग देने को कहा । डीएम ने कहा कि निर्माण दिन सड़कों पर दिन भर में काम से कम पांच बार पानी का छिड़काव करें ताकि स्थानीय लोगों को धूल की परेशानी यों से बचा जा सके ।

फोरलेन एवं एनएच सडक की डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

विद्यापतिनगर प्रखंड से होकर गुजरती वाली महनार-मुरली टोल पथ (एनएच 122बी) का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है, लेकिन निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा एवं मऊ इमली ढाला तक मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे सड़क पर मिट्टी और बालू का अंबार लगा हुआ है । दूसरी ओर निर्माण एजेंसियों द्वारा इस सड़क पर पानी का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे पछुआ हवा व गाड़ियों के चलने पर चारों ओर धूल ही धूल नजर आते हैं। ऐसे में आम लोगों एवं राहगीरों को धूल फांकते के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगी चौक से फरसा चौक के बीच कई दिनों से पानी का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे दिन भर लोगों को धूल में रहने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। उधर निर्माण एजेंसी से जुड़े कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पानी डाला जा रहा है, धूप की वजह से पानी जल्दी सूख जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरूवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने सात जगहों पर नव निर्मित पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया।जिसमें वासुदेवपुर से खजुरी,रामलीला चौक से बरगामा, लक्षरामपुर मलंग स्थान से जितवरिया, बरहेता बलुआहा से बरहेता, भोलथा चौक से पकरी डीह टोला व रामभद्रपुर पंचायत में दो सड़क शामिल है।बताया गया है की उक्त सभी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ नई अनुरक्षण नीति 2018 योजना के अंतर्गत किया गया है।इस दौरान विधायक ने कहा की ग्रामीण सड़को को नीतीश सरकार में बेहतर बनाया जा रहा है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनीश कुमार,मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रखंड क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है। लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने इस योजना को पंचायत स्तर पर शुरू किया था, जिसका लक्ष्य पंचायत को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर दिखता है। आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वार्ड स्तर पर बहाल स्वच्छता कर्मीयों द्वारा मनमानी किया जा रहा है, उनके द्वारा समय पर घरों से कचड़े का उठाव नहीं किए जाने के कारण लोग कचड़े को यत्र-तत्र फेंकने को मज़बूर है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 7 में गत एक सप्ताह से नियुक्त स्वच्छता कर्मी के द्वारा कचड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है, वहीं वार्ड संख्या 5 में मनमानी करते हुए सप्ताह में एक से दो दिन ही कचड़े का उठाव किया जाता है। यही वजह है कि लहेरिया चौक से पीपरपांती जाने वाली मुख्य सड़क पर शिव मंदिर के समीप कचड़े का ढेर लगा हुआ है। उधर वाजिदपुर पंचायत में भी हाल ही में कचड़ा उठाव शुरू किया गया है, बाबजूद इसके राजा चौक के समीप लगा कचड़े का ढेर इस योजना की हकीकत बयां कर रही है। उधर साहिट पंचायत अंतर्गत विद्यापतिनगर में प्रखंड कार्यालय के समीप एवं विद्यापति प्लस टू विद्यालय के मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में लगा कचड़े का अंबार स्वच्छता अभियान का पोल खोल रहा है।