बिंद बोचहा से पुलिस ने नशा करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिंद बोचहा से स्थानीय पुलिस ने नशा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक प्रभु नाथ राम ने बताया कि बिंद बोचहा से नशा करने के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान बिंद बोचहा निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में की गई जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच के उपरांत नशा करने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे मजदुर अपना घर छोड़ कर दूसरे जगह काम करने जाते हैं लेकिन उन्हें सही वेतनमान नहीं मिलता है

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पूजा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वे पढ़ी लिखी नहीं है इस वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से आनंद गुप्ता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उनके गांव में सही से बिजली नहीं आ रही जिससे उनको परेशानी हो रही है

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी फार्म टोला से सोमवार को 112 की टीम ने शराब पीकर अपने पड़ोसी को गाली देने मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए 112 टीम का नेतृत्व कर पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन मंडल के द्वारा बताया गया कि मौके पर पहुंचने के उपरांत आरोपी अपने पड़ोसी के साथ गाली गलौज कर रहा था और चुकी उनके पड़ोसी ने 112 आपातकालीन नंबर पर कॉल कर अपने साथ हो रही गाली गलौज की जानकारी दी थी इसलिए मौके पर पहुंचकर उन्होंने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर उंडी निवासीशशि भूषण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ बौना केरूप शशि भूषण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार राय उर्फ बौना के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी अपने पड़ोसी के साथ गाली-गलौज कर रहा था इस वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से रेनू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं उनके मकई के पौधे में पिल्लू लग गया है

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोहम्मद काजुम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शिवाजीनगर पंचायत के एक नंबर वार्ड में एक महीना से पानी नहीं आ रहा है इसके लिउए सहायता चाहिए

विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। वहीं जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान जनता दरबार में कुल आठ जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट छह मामले का निष्पादन किया गया। वहीं दो मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। अंचल अधिकारी कुमार हर्ष एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई पंचायत के लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। दो मामलों में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जमीनी विवाद को लेकर मौके पर कई फरियादी जनता दरबार में आए हुए थे। इस दौरान सीओ और थानाध्यक्ष बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की। मौके पर सीआई कुमार गौरव सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में नल जल का मोटर खराब होने से पिछले 4 दिनो से नल जल बंद है।नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।लोग अगल बगल से चापाकाल से पानी लाने को विवश है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं गांव में गत दिनों दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 (खनुआं) में दो पक्षों के बीच रंगदारी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस संबंध में एक पक्ष के रामबली पासवान ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि गत 22 मार्च को पड़ोस के ही विजय पासवान एवं विजेन्द्र पासवान आपने पुत्रों के साथ घर पर आ धमके और मुझ से दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे, रंगदारी नहीं देने पर आरोपित द्वारा मेरी पोती का अपहरण करने का प्रयास किया गया। जब मेरे परिवार के सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया, तब आरोपित द्वारा गोपाल पासवान, अभिषेक कुमार एवं प्रशांत पासवान पर लोहे के रड से हमला कर दिया गया, जिससे पीठ तथा हाथ पर गंभीर चोट आई है। चोटिल अवस्था में सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।