बिजली नहीं मिल रही है जिससे परेशानी हो रही है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे मजदुर अपना घर छोड़ कर दूसरे जगह काम करने जाते हैं लेकिन उन्हें सही वेतनमान नहीं मिलता है
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पूजा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वे पढ़ी लिखी नहीं है इस वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से आनंद गुप्ता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उनके गांव में सही से बिजली नहीं आ रही जिससे उनको परेशानी हो रही है
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से रेनू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं उनके मकई के पौधे में पिल्लू लग गया है
विद्यापतिनगर। कानूनी रूप से पॉलीथिन की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी शहर से गांव तक में इसका प्रयोग धडल्ले से हो रहा है। इस मामले में जुर्माने सहित अन्य दंडात्मक कार्रवाई करने के प्रावधान के बावजूद सभी बाजारों, मंडियों, दुकानों में खुलेआम इसका उपयोग जारी है। पॉलीथिन के प्रयोग के गंभीर नतीजों के सामने आने, कड़ा कानून बनने के बाद भी इसके प्रति कहीं जन चेतना दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि समय समय पर पॉलीथिन बेचने व प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए जाते है। अभियान के एक दो दिन तो पॉलीथिन प्रयोग पर थोड़ी रोक लगती है लेकिन कुछ दिनों में हालात जस के तस बन जाते है। ऐसे में सार्वजनिक जीवन में पॉलीथिन का प्रयोग अनेक प्रकार की गंभीर समस्याओं को जन्म देने का कारण बन गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लास्टिक से बनी थैलियों को हानिकारक घोषित किया गया है। इनके प्रयोग पर पाबंदी के आदेश दिए गए थे। सरकारी आदेशों के बाद भी प्रशासन पॉलीथिन पर रोक लगाने में नाकाम है।
Transcript Unavailable.
खेग्रामस द्वारा चल रहा अनशन के समर्थन में भाकपा-माले के झंडा बैनर द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालकर किया समर्थन व सभा।* *#तीसरा दिन भी प्रखंड मुख्यालय पर अनशन रहा जारी अनशनकारियों का हालत हुआ नाजुक:- प्रो. उमेश* *#अनशनकारियों के समर्थन में कल बीडीओ का किया जाएगा पुतला दहन:- अमित* पूसा 07 मार्च 2024. आज भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के झंडा-बैनर तले मानस मंदिर से प्रतिरोध मार्च निकालकर प्रखंड मुख्यालय पर खेग्रामस द्वारा चल रहे 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व संचालन भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने किया। अनशन के समर्थन में सभा की संबोधित भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार किशोर कुमार राय, रौशन कुमार, महेश कुमार, माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह, उषा साहनी सुनीता देवी अमृता देवी, भागनारायण राय, केदार कुमार राजकुमार, मो. याकूब, भूपेन तिवारी, रंजीत राय, बटेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। वही अनशनकारियों का मांग है कि मोरसंड को कुबौलीराम सहित अन्य पंचायत में पूर्व से प्राप्त वासगीत पर्चाधारियों को भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंड के मोरसंड, कुबौलीराम, महमदपुर देवपार पंचायत सहित तमाम पंचायत में मनरेगा योजना में ट्रैक्टर, जेसीबी से चल रहे योजनाओं में लूट-खसोट रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने वाले डीलरों पर करवाई हो, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, पशु शेड अन्य तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाया जाए, दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड- 9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रखंड के सभी पंचायतों में नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने तथा प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन आज तीसरे दिन भी जारी में उपस्थिति माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड प्रशासन के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि दलाल-बिचौलिया से मुक्त कराने, मनरेगा-राशन किरासन सहित अन्य सवालों को लेकर अनशन पर बैठे अनशनकारियों के साथ किसी तरह का घटना होता है तो उसका जिम्मेवार प्रखंड प्रशासन की होंगी आगे उन्होंने कहा कि अनशन के समर्थन में कल बीडीओ का पुतला दहन किया जाएगा जब तक मांगों पर सकारात्मक बात नहीं हुआ और करवाई नहीं हुआ तो माले कार्यकर्ता चक्का जाम करने का भी काम करेगा। मौके पर राजेश कुमार, रंजीत कुमार पटेल, किरण देवी, अंतू लाल राय, मुकेश कुमार, विजय प्रसाद, मनीष कुमार, लीला देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, ममता देवी, संगीता देवी इनर देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है
Transcript Unavailable.