समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकल गया । पोषण दूर करने के लिये आइसीडीएस विभाग द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है । यह कार्यक्रम मोहनपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुधा कुमारी के नेतृत्व में निकल गया है । जिसमें किशोरी एवं युवतियों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया। इस रैली में पोषण और आहार पर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही पोषण से संबंधित अन्य जानकारियां भी रैली के माध्यम से दी गई
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत विंदगामा चौक पर बुधवार को सत्यम हॉस्पिटल का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आज समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण डूमरी निवासी व जाने माने शिक्षाविद एवं लोकप्रिय शिक्षक स्व सदानंद राय के याद में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन रहिंदर राय ने किया। इस दौरान उनके सुपुत्रों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत उनके याद में प्रकृति को समर्पित करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जबकी पौधरोपण कार्यक्रम में 54 इलाके से आए प्रतिनिधयो ने मिलकर अपने जज साहव सुरज प्रसाद यादव एवं पर्यावरण संरक्षण के संयोजक बशिष्ठ राय बशिष्ठ के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जहां भारी संख्या में गयारी के प्रमुख अतिथि रंधीर प्रसाद राकेश, बलवीर प्रसाद नागेश, संजय राय महतो, अवधेश नारायण राय, ओम नारायण चौटाला, गणेश राय, पूर्व उप प्रमुख प्रेम राय, पूर्व मुखिया जित लाल राय, मुखिया रणवीर राय,पूर्व मुखिया महेश राय,पूर्व मुखिया नवावलाल राय,पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय,राज कुमार राय, संतोष राय माधो राय आदि मौजूद थे ।
डुमरी उत्तरी पंचायत के काली मंदिर के परिसर में राजद का कार्यकर्ता जनसंवाद सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राय ने की. संचालन पूर्व मुखिया युगल राय ने किया. मुख्य अतिथि रही पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश प्रवक्ता डा. एज्या यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा किये गये जन हितैषी योजनों की जानकारी लोगों तक पहुचानें की जरूरत है. उन्होंने कि राजद हमेशा गरीबो, शोषितों व वंचितों की हक की लड़ाई लड़ी है. जनसंवाद कार्यक्रम को अविनाश झा, सुनील राय, अनिश गुप्ता, सर्वेश राय, संजय राय आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मनीष कुमार, सिगेश्वर पासवान, ममता देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, समता देवी, बासुदेव राम, नथुनी राय, श्रीराम कुमार, संतोष पासवान, देवेन्द्र राम, शिवजी राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
शनिवार की देर रात एक नियोजित शिक्षक की मौत हो गई।मौत का कारण हृदयाघात बताया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक पंचायत नगर नियोजित शिक्षक संघ की मोहनपुर इकाई के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार की सक्षमता परीक्षा लेने और जिला स्थानांतरण की योजना के कारण उन्हें आघात पहुंचा। मृतक शिक्षक शिव कुमार राम इसी प्रखंड के मध्य विद्यालय बेड़ी नंबर दो में प्रखंड शिक्षक थे। उन्होंने वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य की शुरुआत की थी। रविवार को उनके पैतृक घर बेड़ी बिशनपुर में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इनमें राजीव कुमार वर्मा, ब्रजेश नारायण यादव, अश्विनी कुमार पंडित,ऩंदकिशोर राय,राजू दास, बैद्यनाथ शर्मा आदि प्रमुख रूप से देखे गए।
देश भर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा सुभाषचंद्र बोस के जयंती के दिन से नई शिक्षा नीति को वापस लेनेए समान स्कूल प्रणालीएभगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट लागू करनेएशिक्षकध्शिक्षकेतर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहालीएविश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव करानेए आदि मांगो के लेकर जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले निर्माणाधीन ताजपुर से बख्तियारपुर तक जाने वाली फोरलेन सड़क एवं एन एच 122 बी सड़क का मंगलवार को निरीक्षण किया । इस दौरान सथानिय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को भी सुनी गई । डीएम योगेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन सड़क से जुड़े अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी बात कही । उन्होंने बताया कि बरसात व बाढ़ से पहले निर्माण सड़क कार्य को अभिलंब पूरा कर ले ताकी बरसात के समय में काम करना मुश्किल होता है ।साथ ही फोरलेन व एन एच 122 बी में अतिक्रमित भूखंड को खाली करने में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग देने को कहा । डीएम ने कहा कि निर्माण दिन सड़कों पर दिन भर में काम से कम पांच बार पानी का छिड़काव करें ताकि स्थानीय लोगों को धूल की परेशानी यों से बचा जा सके ।
धरनीपट्टी पूर्वी पंचायत में पंचायत भवन का उद्घाटन सोमवार को पंचायत के पूर्व सरपंच गणेश सिंह ने फीता काट कर किया. मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अब पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे प्रखंड की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. उन्हें प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. पंचायत भवन आधुनिक तरीके से बनाने का प्रयास किया गया है. पूर्व सरपंच गणेश सिंह सहित मौजूद ग्रामीणों ने नयी व्यवस्था की सराहना की. इस दौरान पंचायत में कबीर अंत्येष्ठी योजना से वंचित 38 परिवार के आश्रित को मुखिया के द्वारा चेक वितरण किया गया. इस मौके पर महेश सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, मदन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बेरी में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार ने की. संचालन प्रधानाध्यापक रिंदु कुमारी ने किया. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित छात्र हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर विभा कुमारी, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, रत्नेश कुमार, विकास कुमार, सुधा कुमारी, सफलता मिश्रा, रीता कुमारी, सोनल कुमारी, सुनीता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रंजना कुमारी मौजूद थे.
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर के डीह रसलपुर निवासी शंभू सिंह के पुत्र विमलेश कुमार सिंह बीते कई महीनो से कैंसर से ग्रसित हैं । जो लम्बी बीमारियों के साथ अपनी जिंदगी और मौत के साथ जूझ रहे हैं , एवं आर्थिक तंगी से गुजर रहे पीड़ित विमलेश कुमार ने अपने जिंदगी के सलामती के लिए आम जनों से मदद के लिए गुहार लगाई है ।