बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मोहनपुर बीआरसी परिसर में शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर करीब 200 शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन और संचालन के तौर तरीके का गुऱ सिखाया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों की टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पूसा के तत्वाधान में विद्यालय स्तरीय तरंग: कला एवं खेल उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें डायट के व्याख्याता सह संयोजक कुमार आदित्य द्वारा विजेता छात्र और छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने किया ।जिसमें कबड्डी ,वॉलीबॉल ,फुटबॉल ,खो- खो , लंबी कूद ,ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, शतरंज, योग शतरंज, कैरम, बैडमिंटन,गुलेल , चित्रकला आदि प्रतियोगिता हुआ। विजेता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शैलेंद्र कुमार ,संजू कुमारी ,रामनरेश चौधरी, मधुबाला कुमारी,जयप्रकाश कुमार, अंकित कुमार, मो० एजाज आदि लोग मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, पोशाक, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक दे रही है। अब बच्चों को स्कूल बैग दिया जा रहा है ताकि बच्चे निजी विद्यालय की तरह सज-धजकर आ सकें। इसके तहत सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल साहिट में 107 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। बैग पानेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बैग में तीन कॉपी, एक पेंसिल की पैकेट, कलर बॉक्स, ड्रॉइंग बुक और एक पानी की बोतल दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल लाने में अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है। क्योंकि अभिभावकों के प्रयास से विद्यालय में संचालित योजनाओं को बल मिलता है। स्कूली बच्चे अनुराग, आरोही भारद्वाज का कहना था कि अपने घर से किताब और पेंसिल प्लास्टिक या झोला में ले जाना पड़ता था। इस क्रम में कई बार रास्ते में ही पठन-पाठन की सामग्री गिर जाती थी। अब वे स्कूल बैग में ही अपनी किताबें व अन्य सामग्री लाएंगे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, मो. अब्दुल्लाह, अमित कुमार, मो. साबिर, अवनीश कुमार, सन्तोष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। विद्यापति प्लस टू विद्यालय मऊ बाजीदपुर उत्तर के प्रधानाचार्य अजय झा ने डीएम, डिओ सहित सभी अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय भूमि को कब्जा कर रहे अज्ञात लोगो से बचाने की मांग किया है। लिखे पत्र में अजय झा ने कहा है कि उक्त भूमि विद्यालय से क़रीब एक किलो मीटर दूर है। जो ज़मीन स्कूल के नाम से 25 फ़रवरी 1965 को स्वर्गीय राम पुकार सिंह के द्वारा एक बीघा पांच कट्ठा दो धुर राज्यपाल के नाम लिखा गया था। जिसपर सैकड़ो शीशम के पेड लगा था। जिसे अज्ञात लोगो द्वारा पेड की कटाई कर जेसीबी से जोताई कर दिया गया है। पत्र की प्रति एसडीओ, डीएसपी डलसिंहसराय, सीओ, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर और वन विभाग के प्रमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को भी आवश्यक करवाई हेतु भेजा गया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी में शनिवार को कक्षा एक से तीन के बच्चो के बीच एफएलएन बैग व किट का वितरण किया गया। बैग किट 90 बच्चो को दिया गया।जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी छा गई।प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया की बिहार शिक्षा परियोजना से प्राप्त एफएलएन बैग किट का वितरण किया गया।मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मीना देवी, सचिव मंजू देवी,नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद एजाज,शिक्षक शैलेंद्र कुमार, संजू कुमारी,पूनम कुमारी आदि मौजूद थे।

शनिवार को सरकारी विद्यालयों में विशेष आयोजन होता है, सुरक्षित शनिवार।इस दिन आपदा मोचन से संबंधित गुर सिखाये जाते हैं, बच्चों को बस्ते का बोझ भी नहीं उठाना पड़ता। मस्ती और धमाल करने की भी आजादी रहती है। लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया। सरकारी विद्यालयों के बच्चों को ऐसे उपहार मिले कि देखकर निजी स्कूलों के बच्चे तरस जायें। मोहनपुर में सरकारी विद्यालयों की फिजां तो पहले ही बदल चुकी है, प्रशासनिक प्रबंधन ने ऐसा जादू किया है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चे लौट चुके हैं , निजी विद्यालयों को अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। लेकिन इस शनिवार जो हुआ,उसे देखकर अभिभावकों एवं बच्चों को अपार खुशी मिली।अब सरकारी विद्यालयों के बच्चों के हाथों में चमचमाते बैग शोभने लगे, उनमें नयी कलम, रंग करने वाली पेंसिलें और दूसरी किट भी थी। प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक,दो और तीन के छात्रों को ये मुफ्त उपलब्ध करवायी गयीं। इन्हें एफएलएन किट कहा गया है।वर्ग सापेक्ष भाषा एवं संख्या ज्ञान सिखलाने के अभियान के तहत ये चीजें सरकार की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार एवं लेखापाल योगेश कुमार ने विद्यालयों को उपलब्ध करवायीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोचक,सरल और सहज बनाने के इस प्रयास के पीछे का एक उद्देश्य यह भी है कि वंचित वर्ग के बच्चों को उनकी सृजनात्मकता और इच्छा के विकास का रास्ता दिखाया जाये। बीआरसी में सभी प्रधानाध्यापकों ने इस सामग्री का उठाव किया। तत्काल ये सामग्री छात्रों को वितरित की गयी। हालांकि वितरण के लिए आयी सामग्री की संख्या कुछ कम थी। बताया गया कि और अधियाचना की गयी है। बीआरसी से उठाव के बाद सभी विद्यालयों ने अभिभावकों की उपस्थिति में इसका वितरण किया।इस अवसर पर गोष्ठी भी आयोजित की गयी। वितरण के इस कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। बीआरपी हरिकिशोर प्रसाद यादव सच्चिदानंद सिंह अशोक कुमार राय केआरपी अरुण कुमार अविनाश कुमार अखिलेश कुमार सिंह चंदन कुमार आदि ने बीआरसी की ओर से इस कार्यक्रम की मानिटरिंग की। बच्चों के लिए यह शनिवार सुनहरा साबित हुआ।

विद्यापतिनगर। शुक्रवार को विद्यापति उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण में 9 बटालियन एनडीआरएफ बिहटा पटना की टीम के द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन उपनिरीक्षक बलराम ने किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि आपदा आने पर बच्चों को कैसे बचाया जाए, उससे बचाव के लिए अनेक टिप्स दिए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों को स्कूल प्रांगण मैदान मे बैठाकर एनडीआरएफ के टीम द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक के सहयोग से प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की जान माल की तत्काल रक्षा व सहायता कैसे उपलब्ध कराया जाय इसकी जानकारी मॉक ड्रिल कर दिया गया। उपनिरीक्षक के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि अगर किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान कोई व्यक्ति अगर मृत स्थिति में दिखाएं दे तो इसकी जीवन बचाने के लिए कैसे उपाय करना है, उसकी विशेष जानकारी दी गई। वहीं स्कूल के सभी स्टाफ को एक कमरे में बैठाकर उपनिरीक्षक बलराम ने कंप्यूटर की मदद से टिप्स देकर आपदा से बचाव की जानकारियां दी। वही उन्होंने ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से पूरे देश में जिला स्तर पर प्लस टू विद्यालय में स्कूल सेफ्टी का प्रोग्राम चलाया जा रहा है। प्राचार्य अमित भूषण ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बच्चों को राहत व बचाव को लेकर टिप्स दिए गए और उनको जागरूक किया। जैसे भूकंप, बाढ़, सीपीआर, ब्लड कन्ट्रोल, मरीजों को कैसे शिफ्ट किया जाना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर 9बीएन एनडीआरएफ के विकाश कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकार आपदा मित्र विनोद कुमार मालाकार, साहुल देव साह, तरुण कुमार, अनिल कुमार, रौशन झा सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मोहिउद्दीन उच्च विद्यालय के प्रांगण में संभावित आपदाओं से निपटने हेतु पांच सदस्यीय एनडीआरएफ के जवानों ने तौर तरीका बताया गया । जहा मौके पर उपस्थित जवानों ने आग , बाढ़ सड़क दुर्घटना समेत कई अन्य जानकारी कार्यशाला में दिया गया । मौके पर मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए ट्रेनर सह फोकल शिक्षिका सुश्री प्रीति नन्दा ने कही की मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है जहां प्रतिवर्ष बाढ़ आने पर दर्जनों लोगों को जान गवाना पड़ता है । सरकार द्वारा चालई जा रही इस कार्यशाला से बाढ़ समेत कई घटनाओं पर रोक लगेगी.इस कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के आपदा मित्र समेत एसआई बलराम कुमार सिपाही विकास कुमार,जय प्रकाश चंदन कुमार,दीपक कुमार,आपदा मित्र रामरूप राय,अरुण कुमार मनीष कुमार,संजीव कुमार धीरेंद्र कुमार,धीरज सिंह शिक्षक बेलाल अहमद सतेंद्र कुमार समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।