विद्यापतिनगर। शुक्रवार को विद्यापति उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण में 9 बटालियन एनडीआरएफ बिहटा पटना की टीम के द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन उपनिरीक्षक बलराम ने किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि आपदा आने पर बच्चों को कैसे बचाया जाए, उससे बचाव के लिए अनेक टिप्स दिए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों को स्कूल प्रांगण मैदान मे बैठाकर एनडीआरएफ के टीम द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक के सहयोग से प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की जान माल की तत्काल रक्षा व सहायता कैसे उपलब्ध कराया जाय इसकी जानकारी मॉक ड्रिल कर दिया गया। उपनिरीक्षक के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि अगर किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान कोई व्यक्ति अगर मृत स्थिति में दिखाएं दे तो इसकी जीवन बचाने के लिए कैसे उपाय करना है, उसकी विशेष जानकारी दी गई। वहीं स्कूल के सभी स्टाफ को एक कमरे में बैठाकर उपनिरीक्षक बलराम ने कंप्यूटर की मदद से टिप्स देकर आपदा से बचाव की जानकारियां दी। वही उन्होंने ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से पूरे देश में जिला स्तर पर प्लस टू विद्यालय में स्कूल सेफ्टी का प्रोग्राम चलाया जा रहा है। प्राचार्य अमित भूषण ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बच्चों को राहत व बचाव को लेकर टिप्स दिए गए और उनको जागरूक किया। जैसे भूकंप, बाढ़, सीपीआर, ब्लड कन्ट्रोल, मरीजों को कैसे शिफ्ट किया जाना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर 9बीएन एनडीआरएफ के विकाश कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकार आपदा मित्र विनोद कुमार मालाकार, साहुल देव साह, तरुण कुमार, अनिल कुमार, रौशन झा सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।