विद्यापतिनगर। विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, पोशाक, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक दे रही है। अब बच्चों को स्कूल बैग दिया जा रहा है ताकि बच्चे निजी विद्यालय की तरह सज-धजकर आ सकें। इसके तहत सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल साहिट में 107 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। बैग पानेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बैग में तीन कॉपी, एक पेंसिल की पैकेट, कलर बॉक्स, ड्रॉइंग बुक और एक पानी की बोतल दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल लाने में अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है। क्योंकि अभिभावकों के प्रयास से विद्यालय में संचालित योजनाओं को बल मिलता है। स्कूली बच्चे अनुराग, आरोही भारद्वाज का कहना था कि अपने घर से किताब और पेंसिल प्लास्टिक या झोला में ले जाना पड़ता था। इस क्रम में कई बार रास्ते में ही पठन-पाठन की सामग्री गिर जाती थी। अब वे स्कूल बैग में ही अपनी किताबें व अन्य सामग्री लाएंगे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, मो. अब्दुल्लाह, अमित कुमार, मो. साबिर, अवनीश कुमार, सन्तोष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।