विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव की जारी तैयारियों के बीच डीएम योगेंद्र सिंह, व एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार को एसडीएम, एसडीपीओ व अधिकारियों के साथ विद्यापतिनगर पहुंच कर समस्तीपुर- बेगूसराय सीमा शेरपुर एवं वाजिदपुर का निरीक्षण किया। उजियापुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यापतिनगर के इलाकों में 13 मई को मतदान होना है। इसके मद्देनजर डीएम ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में डीएम गुरुवार को विद्यापतिनगर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सिमा से अपराधियों के आवाजाही पर रोक लगाने, अपराधियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने, अवैध कैश के लेनदेन पर नजर रखने का आदेश दिया। डीएम-एसपी और अधिकारियों के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया। उन्होंने वाहन जांच, अवैध शराब, अवैध कैश की जब्ती आदि के संबंध में अबतक की गई कार्रवाई का भी जाएजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। डीएम ने बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय बना कर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रखंड के सुदूर इलाकों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाजिदपुर पुल चौक चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्यापतिनगर सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। इस दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर हर प्रकार की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके तहत रविवार को एसडीएम प्रियंका कुमारी और एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ अंतर जिला बेगूसराय खुली सीमा वाजिदपुर पुल चौक एवं शेरपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। होली पर्व पर हुडदंगियों की मौज रहती है वहीं इसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। होली के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण, विशेष निगरानी एवं शांति समिति सौहार्द वातावरण में होली संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में रविवार को सीओ कुमार हर्ष व एसएचओ फिरोज आलम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के सीमावर्ती क्षेत्र के जटमलपुर चौक पर शनिवार को प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया, एसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गहन वाहन जांच किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को शेरपुर एवं वाजिदपुर पुल चौक स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट पर सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

थाना क्षेत्र के कोरिया पकड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम एक विशाल वृक्ष का डाल अचानक टूट गया।जो वृक्ष के नीचे बने घर पर जा गिरा।हालांकि वृक्ष का डाल गिरने के क्रम में वह डाल टूटने के दौरान जोरदार आवाज होने के कारण घर के सभी लोग घर छोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद डाल नीचे आकर घर पर गीरता इस दौरान कुछ समय लगा ।।जिससे लोग बाल बाल बच गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी बेला चौड़ से पुलिस ने मकई के खेत और वाहन पर लदी 342 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को विदेशी शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी।सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बोलेरो,एक कार पर लदी और मकई के खेत से विदेशी शराब बरामद किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने वाजिदपुर में बन रहे थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवनों का जायजा लिया। डीएसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। पुलिस अधिकारियों के साथ ही काम करवा रहे ठीकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें पुलिस अधिकारियों के रहने के लिए कमरा साथ ही मेस सहित अन्य भवन बनाए जा रहे हैं। भवनों का निर्माण कार्य जारी है। डीएसपी ने निर्देश भी दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। भवन शीघ्र बने इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। संभवत: छह माह में भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं डीएसपी ने थाना क्षेत्र के अपराध संबंधित समेत अन्य जानकारी थानाध्यक्ष से ली । वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी फिरोज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

नए परिसीमन के बाद डीएसपी विजय महतो ने कल्याणपुर में योगदान दिया है। नए डीएसपी ने योगदान के बाद कल्याणपुर थाना का दौरा किया है।नए परिसीमन में सदर अनुमंडल क्षेत्र 1 में कल्याणपुर,चकमेहसी , वारिसनगर ,खानपुर व मथुरापुर थाना क्षेत्र निर्धारित है। जिसमे कल्याणपुर मुख्यालय बनाया गया है।जिसका कार्यालय पूर्व से पंचायत समिति भवन जो वेटनरी हॉस्पिटल के बगल में है।जिसमे बनाने की तत्काल जानकारी दी गई है।