जिले के मोहनपुर प्रखंड में लैंगिंग समानता लिंग आधारित हिंसा रोकने हेतु मोहनपुर बाल विकास परियोजना के सौजन्य से 25 नवंबर से चलने वाला अभियान के तहत आज मोहनपुर प्रखंड में आंगनवारी सेविकाओं के द्वारा एवं CDPO सुधा कुमारी के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई ।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के पिरगंज के समीप एनएच 122 B निर्माण कार्य में शामिल रिपर गाड़ी ने कोचिंग से लौट रहे छात्र को रौंदा दिया। वहीं उक्त छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक छात्र की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर बेड़ी पंचायत के वार्ड 8 निवासी मनोज यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है।
मिथिलांचल दलित विकास समिति एवं बिहार दलित विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंडक्षेत्र के स्थानीय जी.एम.आर.डी कॉलेज के गोल्डेन जुबली हॉल में बार्षिक युवा अधिवेशन का आयोजन किया गया । जबकी वीरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया , जवकि संचालन शिवप्रसाद राम ने किया।
मिथिलांचल दलित विकास समिति एवं बिहार दलित विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंडक्षेत्र के स्थानीय जी.एम.आर.डी कॉलेज के गोल्डेन जुबली हॉल में बार्षिक युवा अधिवेशन का आयोजन किया गया । जबकी वीरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया , जवकि संचालन शिवप्रसाद राम ने किया ।वहीं संबिधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 135 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया संस्था द्वरा गठित आंबेडकर युवा मंच के मजबूती एव संचालन के साथ,लोकतंत्रात्मक चुनाव की प्रक्रिया के साथ इस अधिवेशन में विधिबत रूप से क्षेत्र स्तरीय चार लीडर का चुनाव किया गया जिसमें 1. रोहित कुमार,2.गुड्डु कुमार 3. सुशांत कुमार तथा 4. संध्या कुमारी को चयनित की गई । मौके पर डॉ. मुकेश कुमार राम ,नवल किशोर राम ,सरस्वती कुमारी पिंकी कुमारी ,संतोष कुमार ,जीतू कुमार,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
देव दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर गांव के गंगा सीढ़ी घाट पर बनारस का दृश्य देखने को मिला यह सुंदर नजारा गंगा समग्र और नमामि गंगे के प्रयास से सफलीभूत हुआ । दोनों अभियानों के तहत सीढ़ी घाट पर गंगा की महाआरती विधि विधान पूर्वक से की गई । वहीं बनारस से आये हुए पंडित राजेश ने गंगा का पूजन कर उनकी महाआरती की । करीब 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अतिरिक्त जिला स्तर के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रयाप्त थी । इस अवसर पर उपस्थितदर्शकों ने गंगा को स्वच्छ बनाए रखनामें सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया मौके पर पटोरी अनुमंडल अधिकारी सुश्री निशिकांत वीडियो मनीला राज डीपीओ निर्जेस कुमार नोडल अधिकारी अजय कुमार, संयोजक भाई रणधीर जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह व धर्मवीर कुमार कुंवर राज कपूर सिंह नंदकिशोर का कापर कुणाल सिंह मौजूद थे ।
विशनपुर बेरी में किया गया किसान चौपाल का आयोजन
गुरुवार को स्थानीय बीआरसी में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा मधुकर प्रसाद सिंह ने की और संचालन लेखा सहायक योगेश कुमार ने किया। बैठक में बीइओ ने निर्देश दिया कि नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सरकार गंभीर है और इसके लिए शिक्षकों के प्रान नंबर बनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों को प्रान नंबर सृजित किये जाने के तरीके का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।लेखा सहायक योगेश कुमार ने हाउस होल्ड सर्वे , दक्ष मिशन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र ई शिक्षाकोश में अपेक्षित सूचनाएं दर्ज कराई जायें, अन्यथा विभाग की ओर से प्रतिकूल कार्रवाई की जा सकती है। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान की भी समीक्षा की गयी।इस बैठक में बीआरपी ( समावेशी शिक्षा) पवन कुमार सिन्हा, अशोक कुमार राय, सच्चिदानंद सिंह, हरिकिशोर प्रसाद यादव,बीआरपी( मध्याह्न भोजन ) समीर कुमार दीपक,डाटा इंट्री ऑपरेटर अखिलेश कुमार सिंह, वसंत कुमार, अविनाश कुमार आदि समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
ओपी पुलिस ने रामचन्द्रपुर दशहरा से पियक्कड़ को नशे की हालत में पकड़ कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी कृष्णचन्द्र भारती ने बताया कि रामचन्द्रपुर दशहरा निवासी पिंटु कुमार उर्फ रजनीश कुमार बोथनाला पुल के निकट शराब पीकर हंगामा कर रहा था.
ओपी थाना क्षेत्र के दक्षिणी डुमरी पंचायत के कुतुबपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां अपने खेत की जुताई के दौरान किशोर टैªक्टर के रोटावेटर में फंस गया. किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. खेत की जुताई करवा रहे स्व. शिवजी राय के तेरह वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की अचानक टैक्टर की पीछे लगे रोटावेटर में फंस गया. टैªक्टर की चालक ने जब तक टैªक्टर रोका, तब तक किषोर के षरीर के कई टुकड़े हो गये. किषोर की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी रोटावेटर में फंसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए षव परिजनों को सौंप दी. समाजसेवी अमन कुमार उर्फ हरिबोल ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.