10 मार्च, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में करीब 8.5 करोड़ से अधीक की लागत से बनी दो अलग सड़क जबकि विभूतिपुर में लगभग साढ़े 13 करोड़ के अधीक से निर्मित प्रधानमंत्री सड़क योजना का समस्तीपुर विधान पाषर्द डॉ तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने संयुक्त रुप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ तरुण ने बताया की स्थानीय लोकप्रिय सांसद एवम गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के कठिन परिश्रम के कारण हीं बस कुछ हीं वर्षों में उजियारपुर प्रखंड के दो सड़क एवम विभूतिपुर प्रखंड के तीन सड़कों का निर्माण संभव हो पाया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केन्द्र सरकार ग्रामीणों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए के प्रतिबद्ध है। ऐसे सुगम और उत्तम गुणवत्ता के सड़क निर्माण से सुदूर ग्रामीणों को भी अपने स्वास्थय आवश्यकताओं, किसानों एवम व्यापारियों को अपने व्यवसाय करना सुगम हो जाता है। ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिले के लिए हमारे सांसद हमेशा चिंतित रहते हैं मेरा दावा है की उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में  जो विकास की गाथा विगत दस सालों में नित्यानंद राय जी के प्रयास से लिखी गई है वो इससे पहले किसी सांसद ने नहीं लिखी थीं। अलग अलग अयोजित हुए लोकर्पण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया एवम संसद को इन सड़कों के ससमय निर्माण के लिए धन्यवाद दीया।