विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार के धनेशपुर गांव मे बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीसी संजय कुमार व स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत के सभी 11 वार्डो से स्वछताकर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कचड़े का संग्रह किया जाएगा। उसके बाद अवशिष्ट कचरों का यहां प्रसंस्करण कर खाद बनाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की। मौके पर उप मुखिया शलमा खातून, सचिव लालबाबू राय, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह वार्ड सदस्य राजगीर पासवान, उषा देवी, सुनैना देवी, जितेंद्र झा, शंकर पंडित, सुधीर कुमार महतो, मो. जमाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार सहित स्वच्छता कर्मी व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।