बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पीयूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने दिनांक 28/03/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या -4 में नल जल का मोटर खराब होने के कारण नल जल बंद है । नल जल बंद रहने से आम लोग परेशानी का सामना कर रहे है । जिसके बाद स्थानीय वार्ड के सुंदेश्वर दास,अमृत ठाकुर,अंशु कुमार आदि ने मोबाइल वाणी के पत्रकार पीयूष पुष्कर से शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद पीयूष पुष्कर ने इस खबर को समस्तीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही बीडीओ,वार्ड सदस्य रूबी कुमारी ,वार्ड सचिव रजनीश कुमार के साथ साझा किया ।जिसके आलोक में वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव के अथक प्रयास से गुरुवार की अहले सुबह नल जल का मोटर ठीक करा कर नल जल चालू कर दिया गया ।जिससे पानी लोगो को मिलने लगी।वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी का आभार जताया है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संवाददाता दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 01.03.2024 को डब्लू खान द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराई गयी थी की नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 21 में बीते दिनों शहरी नल जल आपूर्ति के तहत चलने वाली नल जल योजना के तहत उनके मोहल्ले में नल का जल नहीं मिल रहा है इस समस्या को मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक कुमार के द्वारा इसकी सूचना नगर निगम के नगर आयुक्त को दिया गया और इस समस्या पर बात की गयी जिसके बाद खबर का असर यह हुआ कि मोटर ख़राब था जिसको जल्द ही ठीक करा दिया गया और अब नल का जल चालू कर दिया गया। जिससे वार्ड के लोगों और डब्लू खान ने मोबाइल वाणी को और नगर आयुक्त को धन्यवाद किया ।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के विद्यापतिनगर से रत्न शंकर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि इन्होने दिनांक 17 मार्च 2024 को एक ख़बर चलाई थी, जिसमे यह बताया था कि विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर के पास पिछले कई सप्ताह से पाइप लाइन फटने से प्रखंड में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो गई थी और पाइप लाइन के फटने से पंचायत के किसी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा था। उन्होंने बताया कि पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा अधिकारियों सहित जेई, एसडीओ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था। तब यह ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया । जिसका असर यह हुआ कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लेकर पाइप लाइन की मरम्मति करवा दी और गांवों में पानी की सप्लाई शुरू करवाई गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूस पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम कुमार से बातचीत की। बातचीत में श्याम कुमार ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते दिनों नल जल बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को नल जल का पानी नही मिल रहा था।लोगो को पानी की समस्या हो गई थी।जिसकी शिकायत मोबाइल वाणी पर वार्ड 4 निवासी श्याम कुमार ने 3/03/2024 को प्रकाशित की थी।इसके बाद मोबाइल वाणी के पहल पर वार्ड सदस्य रजनीश कुमार से बात की गई।जिसमें बिजली रिचार्ज खतम होने की बात बताई गई थी जिसके बाद वार्ड सदस्य ने आश्वासन दिया की अविलंब बिजली रिचार्ज कराकर नल जल चालू कर दिया जायेगा।इसके साथ ही बुधवार से नल जल चालू हो गया और वार्ड के लोगो को शुद्ध पानी मिलने लगा है।इसके लिए लोगो ने मोबाइल वाणी के पहल को सराहा है और धन्यवाद दिया।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड से पियूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है कि इन्होने 12/1/2024 मोबाइल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत के वार्ड 8 श्रीनाथ पारन गाव में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गया था।आग लगने की घटना में राजकुमार सहनी,दिलीप सहनी,चानो देवी,धर्मेंद्र सहनी का घर जल गया था।जिससे लाखों रूपए की क्षति पहुंची थीं।इसके बाद मोबाइल वाणी पर खबर चलाने के साथ अग्नि पीड़ित को अविलंब सहायता राशि दिलाने के लिए मोबाइल वाणी ने जनप्रतिनिधि सहित सीओ कमलेश कुमार से आग्रह किया था।जिस पर सीओ कमलेश कुमार ने अविलंब हल्का कर्मचारी से स्थल निरीक्षण कराने के साथ चारो परिवार को 11- 11 हजार रुपए का चेक सहित त्रिपाल दिया है।वही मोबाइल वाणी ने एनजीओ संस्था से भी अग्नि पीड़ित को सहयोग के लिए आग्रह किया है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड से पियूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 23/12/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था।जिसमे उन्होंने बताया था कि के मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या- 9 में एक सफ्ताह से नल जल बंद रहने से वार्ड वासियों को पानी की परेशानी हो रही थी।इस बाबत वार्ड के राजकुमार सहित अन्य लोगो ने मोबाइल वाणी पर शिकायत दर्ज कराई थी।जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता पीयूष ने वार्ड सदस्य मनोज कुमार से बातचीत किया था।जिसमें वार्ड सदस्य ने मोटर में खराबी होने और कोइल जलने की बात कही थी ।साथ ही मिस्त्री को मोटर बनाने देने की बात कहते हुए बीते बुधवार से हर हाल में नल जल चालू करने की बात कही थी।गुरुवार से वार्ड संख्या - 9 में नल जल शुरू हो गया।जिसके बाद वार्ड के राजकुमार सहित अन्य लोगो ने मोबाइल वाणी का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के ग्राम डोडरी से संवाददाता पियूष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 15-12-23 को बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि एक ट्रैक्टर पर ओवर लोड सामान लदे होने से बिजली के खम्बे से टकरा गई थी। जिसके चलते 11 हजार बोल्ट की तार आपस मे सट कर क्षतिग्रस्त हो गया और  डरोरी गांव से बिजली गायब हो गई। इस खबर को संवाददाता पियूष कुमार  द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक व बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी को साझा किया गया था। खबर का असर यह हुआ कि अब बिजली के खम्बे की मरम्मत कर सही कर दी गई है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संवाददाता पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 08/12/2023 को उनके द्वारा समस्तीपुर मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था की कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में एक टोला में जाने वाली सड़क पर मिट्टी का ढेर रख देने से आवागमन में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते दुर्घटना होने की सम्भावना बन रही थी।  जिसके बाद इस खबर को संवाददाता पियूष पुष्कर के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसका असर यह हुआ कि 6 घंटे के बाद आस पास के लोगों की सहायता से सड़क पर पड़े मिट्टी को हटा दिया गया।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सैदपुर पंचायत के वॉर्ड 13 में संचालित नल जल योजना से स्थानीय वॉर्ड निवासियों को विगत दो महिने से नल का जल नहीं मिल पा रहा था। इस बाबत दिनांक 2/12/2023 को मोबाइल वाणी पर शिकायत रिकॉर्ड कराई गई थी। इस पर कार्य करते हुए मोबाइल वाणी के एडवोकेसी एंड अकाउंटेबिलिटी लीड दीपक ने वॉर्ड संख्या 13 के वॉर्ड सदस्य विकास पांडे से वार्ता की। जिसमें वार्ड सदस्य ने बताया की स्थानीय नल जल उपभोक्ताओं द्वारा मासिक शुल्क भुगतान नहीं किए जाने के कारण बिजली कनेक्शन बाधित है। जिसके कारण जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर मोबाइल वाणी के स्थानीय कार्यकर्ता मो एजाज एवम वॉर्ड निवासी के संयुक्त पहल से वॉर्ड निवासी ने वॉर्ड सदस्य के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान नल जल सेवा के दुरुपयोग जैसे नल के जल से फसल का पटवन, नल का बेवजह खुला रखकर बर्बाद किया जाना इत्यादि एवम शुल्क बकाया के मुद्दे सामने आए। इस दौरान मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक की मध्यस्था से यह निर्णय लिया गया की एक बकाया का विवरण बना कर वार्ड निवासीयों की पांच सदस्यीय टोली बकायेदारों से पैसा वसूलेगी और बकाया के 50 प्रतिशत की वापसी पर बिजली मीटर को रिचार्ज कराया जायेगा और वापसी के दूसरे दिन से वॉर्ड निवासियों को जल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।जलापूर्ति शुरू होने के निकटतम रविवार को नल जल के सुचारू एवम व्यवस्थित कार्यान्वन के लिए पुनः एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें इससे संबंधित नियम एवम स्थानीय ग्रामीणों के विस्तृत चर्चा कर पहल युक्त कदम उठाए जाएंगे।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड से पीयूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया गया था। समस्या यह था की सोरमार पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में बीते दिनों नल जल का पानी बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को परेशानी हो रही थी।जिसके बाद मोबाइल वाणी पर खबर का प्रसारण किया गया।साथ ही मोबाइल वाणी संवाददाता के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य को दिया गया।वही वार्ड सदस्य से मोबाइल वाणी के संवाददाता पीयूष पुष्कर ने फोन पर बातचीत कर नल जल बंद रहने संबंधी जानकारी ली थी।वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया था की लीकेज होने के कारण नल जल बंद है। जो सोमवार तक चालू करा दिया जायेगा।इसी बीच मोबाइल वाणी और वार्ड सदस्य के प्रयास से लीकेज को सही कराकर नल जल शनिवार की शाम से ही चालू कर दिया गया।जिससे वार्ड के लोगों ने खुशी है।