बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सैदपुर पंचायत के वॉर्ड 13 में संचालित नल जल योजना से स्थानीय वॉर्ड निवासियों को विगत दो महिने से नल का जल नहीं मिल पा रहा था। इस बाबत दिनांक 2/12/2023 को मोबाइल वाणी पर शिकायत रिकॉर्ड कराई गई थी। इस पर कार्य करते हुए मोबाइल वाणी के एडवोकेसी एंड अकाउंटेबिलिटी लीड दीपक ने वॉर्ड संख्या 13 के वॉर्ड सदस्य विकास पांडे से वार्ता की। जिसमें वार्ड सदस्य ने बताया की स्थानीय नल जल उपभोक्ताओं द्वारा मासिक शुल्क भुगतान नहीं किए जाने के कारण बिजली कनेक्शन बाधित है। जिसके कारण जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर मोबाइल वाणी के स्थानीय कार्यकर्ता मो एजाज एवम वॉर्ड निवासी के संयुक्त पहल से वॉर्ड निवासी ने वॉर्ड सदस्य के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान नल जल सेवा के दुरुपयोग जैसे नल के जल से फसल का पटवन, नल का बेवजह खुला रखकर बर्बाद किया जाना इत्यादि एवम शुल्क बकाया के मुद्दे सामने आए। इस दौरान मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक की मध्यस्था से यह निर्णय लिया गया की एक बकाया का विवरण बना कर वार्ड निवासीयों की पांच सदस्यीय टोली बकायेदारों से पैसा वसूलेगी और बकाया के 50 प्रतिशत की वापसी पर बिजली मीटर को रिचार्ज कराया जायेगा और वापसी के दूसरे दिन से वॉर्ड निवासियों को जल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।जलापूर्ति शुरू होने के निकटतम रविवार को नल जल के सुचारू एवम व्यवस्थित कार्यान्वन के लिए पुनः एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें इससे संबंधित नियम एवम स्थानीय ग्रामीणों के विस्तृत चर्चा कर पहल युक्त कदम उठाए जाएंगे।