कल्याणपुर प्रखण्ड के खरसंड पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत गोवरसिट्ठा में समाजसेवी स्वर्गीय भूप नारायण राय की दूसरी स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम कचहरी खरसंड पश्चिमी के सरपंच प्रतिनिधि रामदेव राय एवं संचालन राजद प्रखण्ड प्रवक्ता कमलेश प्रसाद राय ने किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि बतौर श्रीकृष्ण चेतना मंच के संस्थापक सदस्य व शिक्षाविद् शिव किशोर राय , ल.ना.मि.वि. दरभंगा हिन्दी विभाग के प्रो० सुरेन्द्र कुमार सुमन एवं भाकपा माले दरभंगा जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ,महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत राम,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद नेता उमेश प्रसाद राय, रामनाथ राय, पूर्व मुखिया उपेन्द्र राय,अशर्फी यादव,प्रखण्ड महासचिव सह मीडिया प्रभारी बेचन कुमार, युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप यादव, धर्मेंद्र कुमार राय शामिल रहें। उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय भूप नारायण राय की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नागेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार राय, सुरेन्द्र कुमार राय,राम जतन राय,कमल किशोर राय,राम प्रसाद राय, वशिष्ठ नारायण राय,राम सरोवर राय, सुरेन्द्र मोहन समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बागमती नदी के नामापुर घाट पर बन रहे उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का स्थल निरक्षण विधायक महेश्वर हजारी ने किया।इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की पड़ताल करने के साथ स्थानीय लोगों से निर्माण कार्य की देख रेख करने की सलाह दी।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत होते हुए उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया।मौके पर मुखिया राम विनोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह आदि थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में सोमवार को कक्षा एक से तीन के बच्चो के बीच एफएलएन बैग व किट का वितरण किया गया। बैग किट करीब 38 बच्चो को दिया गया।जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी छा गई।प्राचार्य प्रमोद भगत ने बताया की डीबीटी में जिन बच्चो का नाम लिंक है।उनके बीच बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से एफएलएन बैग किट का वितरण किया गया।मौके पर सहायक शिक्षिका प्रणिता कुमारी,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश ठाकुर मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के मिर्जापुर गांव के प्रिंस ढावा के समीप एक बाइक सवार को पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए कल्याणपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन परिसर में बुधवार को विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ तकनीकी सहायक ,सभी लेखा सहायक पंचायत के पर्यवेक्षक के साथ बीडीओ देवेंद्र कुमार ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत हर घर से कचरा उठाओ एवं शुल्क संग्रह एवं सोखता,नाली आउटलेट, जंक्शन चैंबर निर्माण से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें कुल 21 बिंदुओं पर कार्य करने एवं उसमें तीव्र प्रगति लाते हुए बेहतर कार्य प्रदर्शन करने के लिए सभी को सूचित किया गया। वहीं सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,प्रखंड समन्वयक, नामापुर पंचायत के मुखिया रामविनोद ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया भी उपस्थित रहे।