विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर समेत दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इन इलाकों में जलमिनार के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती है। जलमिनार संचालन की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई तीन दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के जेई व मुखिया को समस्या के बारे कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। गांव में पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन गई हैं वह साहिट पंचायत के वार्ड 7 एवं 5 में लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत भी पेयजल सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद है। इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।