विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर पंचायत में कोरम के अभाव में पैक्स का काम ठप है। जिससे किसानों को पैक्स से मिलने वाली सुविधा नदारत है। जिससे किसानों में मायूसी बनी है। वही मनियारपुर पैक्स भवन में ताला लटके रहने से भूत बंगला में तब्दील बना है। बताया गया है कि पैक्स का चुनाव क़रीब ढाई साल पहले हुआ था। जिसने पैक्स के अध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार सिंह चुने गए थे साथ ही ग्यारह सदस्य का भी चुनाव हुआ था लेकिन अध्यक्ष के पक्ष में कोरम नहीं पूरा होने के कारण आज तक पैक्स से किसानों को मिलने वाली सुविधा नदारत बनी है। जिस कारण किसानों में भारी मायूसी है। नतीजन पैक्स का काम नहीं होने से कोई पैक्स भवन पर भी नहीं आते है। जिस कारण भवन में ताला लटके रहने से भूत बंगला बना है। प्रखंड के बीसीओ अजय कुमार ने बताया कि बैठक कर पैक्स का काम करने को लेकर पत्र दिया गया था लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के कारण कोई काम नहीं हो रहा है।

विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर ने विद्यापतिनगर प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीडीओ महताब अंसारी भी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वैल्यूनिरलिटी मैपिंग, एएफएम, मतदान दल, गश्ती दल के लिए रूट चार्ट व नगरी नक्शा, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र, यूनिक पुलिस स्टेशन, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का सिगनेज आदि व्यवस्था दुरुस्त की जानी है। सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में काम करें। बैठक उपरांत सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। जहाँ मतदान केंद्रों पर साफ- सफाई, शौचालय आदि के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर भवनों की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, साफ- सफाई, कमजोर मतदाताओं के टोले, मतदान केंद्र की दूरी, सड़क आदि का जायजा लिया गया। इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी सह सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एमओ राजेश कुमार भगत, बीएओ श्रवण कुमार, सांखिक पदाधिकारी रंजीत कुमार, अख्तर अंसारी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार चौधरी सहित तमाम सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने इस बात की ताकिद सभी सेक्टर पदाधिकारी को दी कि निर्वाचन के कार्य में व निर्वाचन आयोग के निर्देश को हर हाल में अमल में लाया जाना है।

विद्यापतिनगर शिक्षा विभाग के निर्देश और सचिव केके पाठक के शख़्त आदेश के बाद भी शिक्षको को मिलने वाला पेन ड्राइव राशि निकासी के बाद भी नहीं मिला है। जिसके कारण इस राशि की फ़र्जीवारा करने का मामला 2 मार्च को हुई पंचायत समिति की बैठक में भी उठाई गई थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। क्षेत्र मे शत प्रतिशत मतदाताओ के द्वारा मतदान सुनिश्चित करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा अबैध विदेशी शराब बरामद किया है, इस दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, ऐसे में आए दिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोग समाज में दहशत फैलाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के स्वर्गीय रणधीर वर्मा स्टेडियम, बढ़ौना में प्रखंडस्तरीय एकदिवसीय जनसुराज यूथ क्लब T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकदिवसीय मैच विद्यापतिनगर और सरायरंजन प्रखंड के बीच खेला गया

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ महताब अंसारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में दोपहर बाद विधालयों के एचएम के साथ बैठक की। उन्होंने स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने की जिम्मेवारी देते हुए मतदाताओं एवं मतदानकर्मियों को किसी भी तरीके से परेशानी नहीं हो इसके लिए वहां सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। थाना परिसर में शनिवार को लाखों रुपये का देशी विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया। थाना के नौ मामलों में बरामद किए गए अंग्रेजी एवं देसी शराब को दंडाधिकारी कुमार हर्ष, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से नौ मामलों में बरामदगी किए गए अंग्रेजी व देसी शराब को जेसीबी से गड्ढा खोदकर सभी शराब को नष्ट किया गया है। जब्त अंग्रेजी शराब 1660. 5 लीटर सहित 142 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर दंडाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि नियमानुसार अंग्रेजी व देसी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर एसआइ अख्तर अंसारी, प्रधान लिपिक नथुनी दास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद थाना क्षेत्रों में जब्त अंग्रेजी व देसी शराब को सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में शराब नष्ट किया जाता है। शराब बरामदगी के बाद उसके रखने की भी समस्या पुलिस को होती है। इसीलिए समय समय पर शराब को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट कर दिया जाता है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड स्थित विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार की मध्य रात्रि मंदिर परिसर में स्थित विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज व धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ। शिव विवाह गीतों व नचारी की भक्तिमय प्रस्तुति के बीच आयोजित शिव-पार्वती विवाहोत्सव के दौरान जैसे ही भगवान भोलेशंकर ने जगत जननी माता पार्वती के गले में वरमाला डाली, वहां मौजूद हजारों की संख्या में जुटे आस्थावान भक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष से पूरे विद्यापतिधाम को गुंजायमान कर दिया। देर रात तक शिव विवाह मंडप में भगवान शिव-माता पार्वती विवाहोत्सव सम्पन्न हुआ। हजारों लोग इसके गवाह बने। इस दौरान भगवान शिव के प्रतिरूप में राम चौरसिया और माता पार्वती के प्रतिरूप में अनिकेत गिरि ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर धार्मिक आस्था के प्रति उपस्थित लोगों का मान बढ़ाया। वही मैना देवी के प्रतिरूप सरिता देवी व राजा हिमांचल दीनदयाल गिरि ने कन्यादान कर अपनी अनुपम छटा की प्रस्तुति से उपस्थित समूह को भाव-विभोर कर दिया, साथ ही बारात को सुशोभित किया। इधर, आंचलिक यात्रा के उपरांत बरात के मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। जुलूस में शामिल श्रद्धालु भक्त गण, भूत-पिसाच, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, घोड़ा, भालू, ऊंट, बैल आदि लोगों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। इधर, व्रती युवतियों व महिलाओं की टोली ने विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर मंगलमय व सुखमय जीवन कामना की। उगना महादेव बाबा की श्रृंगार पूजा के दौरान मंदिर परिसर में हजारों की तादाद उमड़ी रही। बाबा मंदिर के पुजारियों ने रंग-गुलाल, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन, अक्षत, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि अर्पित किए व नचारी व मैथिली लोक गीतों से भगवान भोलेनाथ को रिझाया। विवाह का मंत्र पंडित आचार्य शभूनाथ झा ने पढ़ाया। बारात का स्वागत गणेश गिरि कवि, सतीश गिरि, नन्हे गिरि, नवल गिरि, भरत गिरि, गोपाल गिरि आदि कर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सीसीटीवी कैमरे से हर एक गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से रत्न शंकर भारद्वाज पैनी नजर बनाए हुए थे। सुरक्षा के लिए तैनात डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में एसआइ पुलिस चौधरी, रंजीत कुमार, अख्तर अंसारी स्मारक चौक से स्टेशन की ओर पुलिस तैनात थी। मंदिर में खुद एसएचओ फिरोज आलम पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।