विद्यापतिनगर। इंटर की परीक्षा में प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के दर्जनों छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर अपने विद्यालय गांव के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी इंटर के परिणाम में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश में सक्षमता परीक्षा में बैठे नियोजित शिक्षकों का बीआरसी परिसर में रविवार को सक्षमता परीक्षा(प्रथम)में शामिल शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान व थंब इंप्रेशन के लिए काफ़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुटी। समय से पूर्व ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई जो बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों जो सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए है। उनका बायोमेट्रिक मिलान किया जाना था। बीआरसी में महिला व पुरुष शिक्षकों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। इसके लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थम्ब इम्प्रेशन लेने के लिए डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार शिक्षकों का इम्प्रेशन लिए। इस दौरान पूरे दिन चली प्रक्रिया में 364 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया। बीपीएम शहमद ने बताया कि थम्ब इंप्रेशन लेने वाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। सभी का थम्ब इंप्रेशन लेना अनिवार्य है। थम्ब इम्प्रेशन से सही शिक्षकों की जनाकारी आसान होगी। मौके पर बीपीएम शहमद डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार शिक्षक रमेश रजक,दिनेश कुमार पासवान, रविशंकर प्रसाद, शकील अहमद आदि उपस्थित थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर में मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के अंतर्गत सैदपुर कल्याणपुर केंद्र पर सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर पाठ्यक्रम में 40 नामांकित छात्र एवं छात्राओं जांच परीक्षा लिया गया। इस जाँच परीक्षा को कराने हेतु संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी इरशाद आलम एवं जांच करता प्रशांत कुमार सिंह द्वारा सफल पूर्वक लिया गया। सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेनिंग प्राप्त छात्राओं ने जांच परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखाया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई अगले माह में होने वाली इस जांच परीक्षा में उपस्थित सफल जांच के छात्र छात्राओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा एवं जिला नियोजनालय द्वारा सफल छात्र और छात्राओं को रोजगार हेतु रोजगार से जोड़ा जाएगा। मौके पर जयप्रकाश कुमार अंकित कुमार मो० एजाज आदि मौजूद थे

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरहेता गांव के बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67 वी संयुक्त परीक्षा के आधार पर गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा बरहेता गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक सरबजीत कुमार देव उर्फ़ गोपाल देव की पुत्री सुश्री ज्योति कुमारी को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने पर गांव में खुशी की लहर है। शुक्रवार को डीएसपी बनी ज्योति के घर पहुंचने पर नीमाचहेदर गांव निवासी भुमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संजय चौधरी, मनु देव, संतोष कुमार देव, हरिष कुमार देव, रागेश देव के संयुक्त नेतृत्व में मिथिला परंपरागत से पाग चादर माला सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। जहां ज्योती ने सम्मानित स्थल पर लोगों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गांव की बेटीयां अव किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अब गांव की बेटी पढ़-लिख कर हर क्षेत्र में अब्बल हो रही है। मौके पर पूर्व वीओ नागेंद्र प्रसाद, अरूण प्रसाद देव, अविनाश कौशिक, नवीन प्रसाद देव सहित अन्य उपस्थित थे।

कल्याणपुर प्रखंड के चार जगहों पर 15 फरबरी से होने वाली बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कल्याणपुर+2 उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर,+2श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर शामिल किया गया है ।उक्त आश्रय की जानकारी बीडीओ देवेंद्र कुमार ने दी है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की चेतावनी के बाद भी बिहार के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। नियोजित शिक्षक संघों ने 13 फरवरी को विधानसभा के घेराव को घोषणा की है। इस घोषणा के तहत इन शिक्षकों का आन्दोलन शुरू हो गया है। इस कड़ी में नियोजित शिक्षकों के द्वारा समस्तीपुर शहर में भी मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इस कड़ी में ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षक ने समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान से मशाल जुलूस निकाला। इस मशाल जुलुस में अपर मुख्य सचिव केके पाठक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। ऑनलाइन समक्षता परीक्षा के विरोध में शिक्षक एकता मंच के राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत सभी शिक्षक संघ मिलकर शहर के सड़को पर मशाल जुलूस निकाला।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को भी शांति पूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ।कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल आठ परीक्षा केन्द्र प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर पर परीक्षा हुई ।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर जिला से दंडाधिकारियों व पुलिस बल को नियुक्त किया गया था। वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन की परीक्षा शांति पूर्वक मौहौल में संपन्न हुआ।कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल आठ परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।जिसपर सोमवार को परीक्षा हुई।वही आठ केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर शामिल है ।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर जिला से दंडाधिकारियों व पुलिस बल को नियुक्त किया गया था। वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।वही परीक्षा देकर निकलते छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के +2 राजकीय माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिससे कुछ देर के लिए परिक्षा केन्द्र पर अफरातफरी का मौहौल हो गया। जिसे स्थानीय विघालय के शिक्षक और ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मी के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां छात्र की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के दिलीप राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है । ड्युटी पर तैनात डॉक्टर रागीव अंसारी ने बताया कि छात्र को चक्कर आने से बेहोश हो गया था। जिसका इलाज सीएचसी में किया गया।