विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश में सक्षमता परीक्षा में बैठे नियोजित शिक्षकों का बीआरसी परिसर में रविवार को सक्षमता परीक्षा(प्रथम)में शामिल शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान व थंब इंप्रेशन के लिए काफ़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुटी। समय से पूर्व ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई जो बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों जो सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए है। उनका बायोमेट्रिक मिलान किया जाना था। बीआरसी में महिला व पुरुष शिक्षकों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। इसके लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थम्ब इम्प्रेशन लेने के लिए डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार शिक्षकों का इम्प्रेशन लिए। इस दौरान पूरे दिन चली प्रक्रिया में 364 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया। बीपीएम शहमद ने बताया कि थम्ब इंप्रेशन लेने वाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। सभी का थम्ब इंप्रेशन लेना अनिवार्य है। थम्ब इम्प्रेशन से सही शिक्षकों की जनाकारी आसान होगी। मौके पर बीपीएम शहमद डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार शिक्षक रमेश रजक,दिनेश कुमार पासवान, रविशंकर प्रसाद, शकील अहमद आदि उपस्थित थे।