समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना परिसर में शनिवार को सीओ शशि रंजन व इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के नेतृत्व में भुमि विवाद जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कुल छह मामले में सुनवाई की गई।इसमें तीन मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर विधानसभा के फुलहारा गांव में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के दरवाजे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण कुमार कन्हैया ने किया।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बारिश और तेज हवा से गेहूं की फसल को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।किसानों के खेतो में लगी गेहूं धराशाई हो गई है।प्रखंड के कल्याणपुर,बरहेता, सोरमार, डरोरी, घोघराहा ,गोराई,मदनपुर आदि गांवो के चौड़ में किसानों की गेहूं की फसल गिर गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय की देखरेख में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं विभिन्न गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। एवं सेविकाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को लोगों को बताया। साथ ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। मौके पर सीडीपीओ रश्मि शिखा मुख्य रूप से मौजूद थीं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त मात्रा में पोषण एवं विशेष खान-पान, पौष्टिक एवं समुचित भोजन के प्रकार व मात्रा, प्रसव पूर्व व प्रसव बाद की सुरक्षा एवं जच्चा-बच्चा की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाकर हरी सब्जी से लेकर विभिन्न पौष्टिक फल व आहार का नियमित रूप से सेवन करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का महत्व, प्रसव पूर्व व बाद के जांच का महत्व, प्रसव से संबंधित परेशानियों की पहचान सहित कई अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उत्सव भी मनाया गया। गर्भवती महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। वहीं मुंह जुट्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन कर छह माह उम्र के बच्चे को पौष्टिक आहार खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ ने गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल करने की सलाह दी। ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित रह सके। इस मौके पर एलएस कंचन कुमारी वन ,शिप्रा कुमारी, कंचन कुमारी टू, पार्वती सिन्हा सहित सेविका सहायिका आदि मौजूद थीं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर में मौसम के करवट लेते ही बारिश शुरू हो गई।बारिश के कारण आलू,मसूर की फसल को नुकसान होने की बात बताई गई है।धीरे - धीरे बूंदा - बांदी होते दोपहर में अचानक बारिश तेज हो गई , जिसकी मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की थी विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

थाना क्षेत्र के कोरिया पकड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम एक विशाल वृक्ष का डाल अचानक टूट गया।जो वृक्ष के नीचे बने घर पर जा गिरा।हालांकि वृक्ष का डाल गिरने के क्रम में वह डाल टूटने के दौरान जोरदार आवाज होने के कारण घर के सभी लोग घर छोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद डाल नीचे आकर घर पर गीरता इस दौरान कुछ समय लगा ।।जिससे लोग बाल बाल बच गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी बेला चौड़ से पुलिस ने मकई के खेत और वाहन पर लदी 342 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को विदेशी शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी।सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बोलेरो,एक कार पर लदी और मकई के खेत से विदेशी शराब बरामद किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकमेहसी थाना के दो पुलिस पदाधिकारी को पीटीसी से एएसआई पद पर प्रोन्नति मिली है।जिसको लेकर बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को एक स्टार बैच लगाकर प्रोन्नति की बधाई दी।बता दे की चकमेहसी थाना में कार्यरत पीटीसी संजीव कुमार सिंह और राजेंद्र प्रसाद यादव का एएसआई पद पर प्रोन्नति मिली है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने वाजिदपुर में बन रहे थाना भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवनों का जायजा लिया। डीएसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। पुलिस अधिकारियों के साथ ही काम करवा रहे ठीकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें पुलिस अधिकारियों के रहने के लिए कमरा साथ ही मेस सहित अन्य भवन बनाए जा रहे हैं। भवनों का निर्माण कार्य जारी है। डीएसपी ने निर्देश भी दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। भवन शीघ्र बने इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। संभवत: छह माह में भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं डीएसपी ने थाना क्षेत्र के अपराध संबंधित समेत अन्य जानकारी थानाध्यक्ष से ली । वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी फिरोज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबरसीट्ठा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक महिला सहित दो घायल हो गई।घायल को परिजन इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर ले गए। जहां उसकी पहचान गोबरसीट्ठा निवासी संजय राय की 40 वर्षीय पत्नी इंदु देवी , 14 वर्षीय शुशीला कुमारी के रूप में हुई है। डॉक्टरों का बताना है कि दोनो का इलाज सीएससी कल्याणपुर में किया गया।