अगले चार दिनों तक गरज के साथ मध्यम से घने बादल बन सकते है।जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में अगले 24 से 48 घंटो में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई।वर्षा की संभावना 20 मार्च तक अधिक संभावित बताई गई है।वर्षा के दौरान तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर ओला पड़ने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताया है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 25 मार्च तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।जिसके अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 10 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है।

नए परिसीमन के बाद डीएसपी विजय महतो ने कल्याणपुर में योगदान दिया है। नए डीएसपी ने योगदान के बाद कल्याणपुर थाना का दौरा किया है।नए परिसीमन में सदर अनुमंडल क्षेत्र 1 में कल्याणपुर,चकमेहसी , वारिसनगर ,खानपुर व मथुरापुर थाना क्षेत्र निर्धारित है। जिसमे कल्याणपुर मुख्यालय बनाया गया है।जिसका कार्यालय पूर्व से पंचायत समिति भवन जो वेटनरी हॉस्पिटल के बगल में है।जिसमे बनाने की तत्काल जानकारी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर नए डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मिर्जापुर ,पुरुषोत्तमपुर, जटमलपुर, कल्याणपुर चौक, बिरसिंहपुर, वासुदेवपुर, मुक्तापुर होते हुए वापस थाना होकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान विना हेलमेट पहने बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्र धरिया, एस आई प्रमोद कुमार, शंभू नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल मोजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 14 सैदपुर ढाब में जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई।आग लगने से तेज लपटे उठने लगी।हो हल्का पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।इसी बीच समाजसेवी मोहम्मद एजाज ने अग्नि शामक वाहन को सूचित किया।सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।जिससे बड़ा हादसा टाला जा सका।

कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की कुल संख्या 351 है। भारत सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधा आयुष्मान भारत स्वस्थ हेल्थ कार्ड को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय कल्याणपुर परिसर में बनवाने को लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को 20 मार्च तक बनवाना अनिवार्य हो गया है। वही इस संबंध में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अगर इसमें वंचित रह गए तो आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर अभिलंब आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की बात कही है।बताया गया है की अभी तक 140 आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है।

विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश में सक्षमता परीक्षा में बैठे नियोजित शिक्षकों का बीआरसी परिसर में रविवार को सक्षमता परीक्षा(प्रथम)में शामिल शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान व थंब इंप्रेशन के लिए काफ़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुटी। समय से पूर्व ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई जो बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों जो सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए है। उनका बायोमेट्रिक मिलान किया जाना था। बीआरसी में महिला व पुरुष शिक्षकों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। इसके लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थम्ब इम्प्रेशन लेने के लिए डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार शिक्षकों का इम्प्रेशन लिए। इस दौरान पूरे दिन चली प्रक्रिया में 364 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया। बीपीएम शहमद ने बताया कि थम्ब इंप्रेशन लेने वाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। सभी का थम्ब इंप्रेशन लेना अनिवार्य है। थम्ब इम्प्रेशन से सही शिक्षकों की जनाकारी आसान होगी। मौके पर बीपीएम शहमद डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार शिक्षक रमेश रजक,दिनेश कुमार पासवान, रविशंकर प्रसाद, शकील अहमद आदि उपस्थित थे।

कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत के बलहा गांव में भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में जगह-जगह लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया गया!कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने किया एवं संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय, कल्याणपुर चौक, मिर्जापुर चौक सहित विभिन्न जगहों पर शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बीडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में बैनर पोस्टर हटाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश्वर हजारी को बिहार सरकार मंत्रीमंडल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दिया गया है।बताया गया है कि शुक्रवार को बिहार सरकार में मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ था।जिसमें कल्याणपुर विधायक सह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को भी मंत्री बनाया गया था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.उक्त शिविर के पांचवें दिन स्वास्थ्य जन जागरूकता रैली निकल गया है. इस अवसर पर शिविर स्थल से स्वास्थ्य जन जागरूकता रैली को डॉ.लक्ष्मण यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.