बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय की देखरेख में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं विभिन्न गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। एवं सेविकाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को लोगों को बताया। साथ ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। मौके पर सीडीपीओ रश्मि शिखा मुख्य रूप से मौजूद थीं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त मात्रा में पोषण एवं विशेष खान-पान, पौष्टिक एवं समुचित भोजन के प्रकार व मात्रा, प्रसव पूर्व व प्रसव बाद की सुरक्षा एवं जच्चा-बच्चा की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाकर हरी सब्जी से लेकर विभिन्न पौष्टिक फल व आहार का नियमित रूप से सेवन करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का महत्व, प्रसव पूर्व व बाद के जांच का महत्व, प्रसव से संबंधित परेशानियों की पहचान सहित कई अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उत्सव भी मनाया गया। गर्भवती महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। वहीं मुंह जुट्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन कर छह माह उम्र के बच्चे को पौष्टिक आहार खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ ने गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल करने की सलाह दी। ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित रह सके। इस मौके पर एलएस कंचन कुमारी वन ,शिप्रा कुमारी, कंचन कुमारी टू, पार्वती सिन्हा सहित सेविका सहायिका आदि मौजूद थीं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।