शनिवार को ठंढ लगने से फिर तीन छात्राएं बीमार हो गयीं हैं।उन्हें प्रधानाध्यापक ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है।खास बात यह है कि ये छात्राएं उसी विद्यालय की हैं,जिसके दो छात्र दो दिन पहले बीमार हुए थे।अब ठंढ से बीमार होने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। तीन अलग-अलग विद्यालयों से छात्र बीमार हुए हैं।ये सभी विद्यालय एक ही पंचायत में अवस्थित हैं। शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरनी पट्टी की आरती कुमारी, अनीता कुमारी और साक्षी कुमारी पिता क्रमशः राय ईश्वर महतो,डोमन राय और मनीष कुमार राय बीमार हो गयीं।इनके शरीर में प्रार्थना के समय थरथराहट महसूस हुई। इन्हें शिक्षकों एवं परिजनों ने मोहनपुर पीएचसी में भर्ती कराया है। प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा ने आशंका जताई है कि गंगा नदी के तट पर विद्यालय होने के कारण उन्हें ठंढी हवा का दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा है।बीइओ अजीत कुमार एवं लेखापाल योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापक से सावधानी बरतने को कहा है।