अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोह को लेकर समस्तीपुर में भी धार्मिक उत्साह छाया हुआ है। जिले भर में दीवाली जैसा नजारा देखने को मिला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा कैंपस में सवा लाख दिये जलाए गये। इस दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। साथ ही जयश्री राम के नारे भी लगाए, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर (उत्तर) में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को शामिल करते हुए। उन्हें सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, मध्यान भोजन, साइकिल योजना, पोशाक योजना व किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं से जुड़ी मूल्यवान जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साबित कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य प्रतिभा देवी बीपीएम मो. शहमद उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय झा ने आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग, चादर, माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धकारिणी समिति अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह तथा मौजूद अधिकारियों और अभिभावकों के बीच तारतम्य को बनाए रखने के लिए मच संचालन का दायित्व शिक्षक चंदन कुमार ने संभाला। कार्यक्रम में शिक्षक जयराज पासवान, रवीश कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार, अजय कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।

प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बेरी में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार ने की. संचालन प्रधानाध्यापक रिंदु कुमारी ने किया. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित छात्र हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर विभा कुमारी, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, रत्नेश कुमार, विकास कुमार, सुधा कुमारी, सफलता मिश्रा, रीता कुमारी, सोनल कुमारी, सुनीता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रंजना कुमारी मौजूद थे.

मोबाइल वाणी पर मौसम की खबर के साथ जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय के बंद होने की सूचना प्रकाशित की गई थी।जिसको सुनकर कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत के वार्ड 5 के पंकज कुमार ने बच्चो के विद्यालय बंद होने की सूचना पहले ही मिल गई।जिससे उन्हें ठंड में परेशानी नहीं हुई।मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हमारे देश में सभी को शिक्षा का अधिकार है लेकिन लड़कियों को इसके लिए कहीं अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार घर के काम के बोझ के साथ स्कूल के बस्ते का बोझ उठाना पड़ता है तो कभी लोगों की गंदी नज़रों से बच-बचा के स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। जैसे-तैसे स्कूल पहुंचने के बाद भी यौन शोषण और भावनात्मक शोषण की अलग चुनौती है जो रोज़ाना उनके धैर्य और हिम्मत की परीक्षा लेती है। ऐसे में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। तब तक आप हमें बताइए कि * -----लड़कियों के स्कुल छोड़ने के या पढ़ाई पूरी ना कर पाने के आपको और क्या कारण नज़र आते है ? * -----आपके हिसाब से हमें सामाजिक रूप से क्या क्या बदलाव करने की ज़रूरत है , जिससे लड़कियों की शिक्षा अधूरी न रह पाए।

सरकार के गाईड लाईन के अनुसार ठंड बढ़ने से 20 जनवरी तक स्कूल बंद

समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने जिले में लगातार पड़ रही भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए 17 जनवरी से 20 जनवरी तक वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित रखने का निर्देश दिया है।वही शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित समय से उपस्थित रहेंगे।इस बाबत डीएम के निर्देश पर समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी मदन राय ने पत्र जारी किया है।बता दे की पूर्व में शीतलहर को देखते हुए 13 जनवरी से 16 जनवरी तक वर्ग 8 तक के विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया गया था।लेकिन ठंड में कमी नहीं होने के कारण अब 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चकमेहसी,कल्याणपुर,रतवाड़ा उर्दू विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमनाहा,उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवरिया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालीपुर में सोमवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।जिसमें चकमेहसी में सीडीपीओ मीरा कुमारी,कल्याणपुर में बीईओ राजकुमार यादव, रतवारा में सहायक लेखापाल दिनेश कुमार, सोमनाहा में बीआरपी वीरेंद्र कुमार झा,जितवरिया में बीपीएम आनंद अभिनंदन व मालीपुर में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बच्चो को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजना की जानकारी दी।जिसमें मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन या छात्रवृति योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर के परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शनी, मुखिया मुकेश कुमार एवं बीडीओ महताब अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक सतीश कुमार चक्रवर्ती ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला के साथ विद्यालय प्रधान चंदा प्रियदर्शनी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो छात्र नियमित रूप से विद्यालय आते हैं तथा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। जो बच्चे विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें मिलने वाली सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। इसीलिए सभी अभिभावक प्रत्येक दिन अपने बच्चों को निश्चित रूप से विद्यालय भेजें, जिससे शिक्षा और समृद्धि साथ-साथ आएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के अलावा विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शनी, शिक्षक पिंकी कुमारी, शबाना खातून, कुसुम कुमारी, अमृता प्रियदर्शनी, सुश्री रेणु राहुल राज, नेहा भारती, सतीश कुमार, राज ऋषि, गीतिका राय, सन्नी कुमार, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।11 जनवरी से सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से वर्ग 8 वी तक का संचालन 10 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न तक होगा।इसके अलावा वर्ग 9 वी से 12 वी तक की कक्षाओं का संचालन 9:30 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक होगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।