विद्यापतिनगर। प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापतिनगर के सभागार में बुधवार को संकुल समन्वयकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर सिंह ने की। बैठक में उपस्थित 14 विभिन्न विद्यालयों से आए समन्वयकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हीं छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी, इसीलिए अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा वार्षिक मूल्यांकन, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, सरकारी राशियों का ससमय उपयोग एवं वर्ग 6 से 12 तक के छात्रों को बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। मौके पर समन्वयकों के अलावा बीपीएम मोहम्मद सहमद, बीआरपी शंकर राम, लेखापाल अंगेश कुमार, शिक्षक जयराज पासवान, रमेश रजक, नथुनों राम बोस, मनोज कुमार, मोहम्मद निजामुद्दीन आदि मौजूद थे।