मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां , तो आइये, आज की कड़ी में सुनेंगे बुलिंग यानि कि ताकत दिखाके बदमाशी करना क्या होता है और इसका पहचान कैसे किया जाये साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे में । हां तो साथियों, बुलिंग का सामना करना कोई आसान काम नहीं होता है। हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इसका शिकार है. क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने कभी अपने जीवन में बुलिंग का सामना किया है ? आखिर क्या वजह है कि समाज में बुलिंग जैसी समस्या उत्पन्न होती है और क्यों लोग इस समस्या से जूझने के लिए मजबूर होते हैं ? बुलिंग से जूझने में माता पिता की क्या भूमिका हो सकती है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मोहनपुर बीआरसी परिसर में शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर करीब 200 शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन और संचालन के तौर तरीके का गुऱ सिखाया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों की टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पूसा के तत्वाधान में विद्यालय स्तरीय तरंग: कला एवं खेल उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें डायट के व्याख्याता सह संयोजक कुमार आदित्य द्वारा विजेता छात्र और छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने किया ।जिसमें कबड्डी ,वॉलीबॉल ,फुटबॉल ,खो- खो , लंबी कूद ,ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, शतरंज, योग शतरंज, कैरम, बैडमिंटन,गुलेल , चित्रकला आदि प्रतियोगिता हुआ। विजेता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शैलेंद्र कुमार ,संजू कुमारी ,रामनरेश चौधरी, मधुबाला कुमारी,जयप्रकाश कुमार, अंकित कुमार, मो० एजाज आदि लोग मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, पोशाक, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक दे रही है। अब बच्चों को स्कूल बैग दिया जा रहा है ताकि बच्चे निजी विद्यालय की तरह सज-धजकर आ सकें। इसके तहत सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल साहिट में 107 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। बैग पानेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बैग में तीन कॉपी, एक पेंसिल की पैकेट, कलर बॉक्स, ड्रॉइंग बुक और एक पानी की बोतल दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल लाने में अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है। क्योंकि अभिभावकों के प्रयास से विद्यालय में संचालित योजनाओं को बल मिलता है। स्कूली बच्चे अनुराग, आरोही भारद्वाज का कहना था कि अपने घर से किताब और पेंसिल प्लास्टिक या झोला में ले जाना पड़ता था। इस क्रम में कई बार रास्ते में ही पठन-पाठन की सामग्री गिर जाती थी। अब वे स्कूल बैग में ही अपनी किताबें व अन्य सामग्री लाएंगे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, मो. अब्दुल्लाह, अमित कुमार, मो. साबिर, अवनीश कुमार, सन्तोष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। विद्यापति प्लस टू विद्यालय मऊ बाजीदपुर उत्तर के प्रधानाचार्य अजय झा ने डीएम, डिओ सहित सभी अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय भूमि को कब्जा कर रहे अज्ञात लोगो से बचाने की मांग किया है। लिखे पत्र में अजय झा ने कहा है कि उक्त भूमि विद्यालय से क़रीब एक किलो मीटर दूर है। जो ज़मीन स्कूल के नाम से 25 फ़रवरी 1965 को स्वर्गीय राम पुकार सिंह के द्वारा एक बीघा पांच कट्ठा दो धुर राज्यपाल के नाम लिखा गया था। जिसपर सैकड़ो शीशम के पेड लगा था। जिसे अज्ञात लोगो द्वारा पेड की कटाई कर जेसीबी से जोताई कर दिया गया है। पत्र की प्रति एसडीओ, डीएसपी डलसिंहसराय, सीओ, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर और वन विभाग के प्रमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को भी आवश्यक करवाई हेतु भेजा गया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी में शनिवार को कक्षा एक से तीन के बच्चो के बीच एफएलएन बैग व किट का वितरण किया गया। बैग किट 90 बच्चो को दिया गया।जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी छा गई।प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया की बिहार शिक्षा परियोजना से प्राप्त एफएलएन बैग किट का वितरण किया गया।मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मीना देवी, सचिव मंजू देवी,नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद एजाज,शिक्षक शैलेंद्र कुमार, संजू कुमारी,पूनम कुमारी आदि मौजूद थे।