विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत में एलएस कंचन कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल हुई। इसमें लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे आदि नारे लगाए यह रैली राजा चौक से निकलकर पंचायत के विभिन्न केंद्र होते हुए पुनः केंद्र संख्या 74 पहुंची। जहां सभी कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। एलएस कंचन कुमारी ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो।मौके पर सेविका रेखा कुमारी, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, पूनम कुमारी, रुना कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थीं।

कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की कुल संख्या 351 है। भारत सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधा आयुष्मान भारत स्वस्थ हेल्थ कार्ड को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय कल्याणपुर परिसर में बनवाने को लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को 20 मार्च तक बनवाना अनिवार्य हो गया है। वही इस संबंध में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अगर इसमें वंचित रह गए तो आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर अभिलंब आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की बात कही है।बताया गया है की अभी तक 140 आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है।

कल्याणपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय व पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका का पोषण ट्रेकर व वृद्धि निगरानी संबंधित परियोजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें महिला पर्यवेक्षिका पूजा भारती, अंजू कुमारी, संजू कुमारी, विवाह भारती, नीतू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व मे पोषण ट्रैक्टर एवं वृद्धि निगरानी संबंधित परियोजना स्तर का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान बच्चो के जीवन चक्र को देखते हुए पोषण ट्रेकर के माध्यम से पोषक क्षेत्र में चलाए जाने की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर विकास कुमार, नवीन कुमार, लेखपाल सहित अन्य कर्मी मौके उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही पोषण देने के उदेश्य से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अव्यवस्थाओं के शिकार हैं। अफसरों की अनदेखी और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के चलते स्थिति यह है कि प्रखंड स्थित गढ़सिसई पंचायत के वार्ड 8 में अभी भी स्वयं के भवन होने के बावजूद इसमें पढ़ाई नहीं होती हैं। वर्तमान मेंं यह केंद्र प्राथमिक विद्यालय कोइरी टोल के एक कमरे में संचालित की जाती हैं। इसकी वजह है कहीं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन अधूरे पड़े हैं तो कहीं भवन बनने के बाद भी विभाग को हैंडओवर नहीं होना। गौरतलब है कि प्रखंड में एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग की परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, तो कुछ केंद्र किराए या फिर आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत या स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जिन केंद्रों के पास स्वयं का भवन नहीं हैं, उनके लिए भी भवन स्वीकृत हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कहीं भवन निर्माण कार्य अधूरा है तो कहीं भवन बनने के बाद हैंडओवर नहीं हुए हैं।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के बालापुर आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 130 पर नई दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था गूंज ब दरभंगा की डॉक्टर मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से 40 बच्चो के बीच खेल कूद कीट व सभी बच्चो के बीच कपड़ा,जूता चप्पल आदि वितरित किया।मौके पर आंगनवाड़ी सेविका मीरा कुमारी,सहायिका गुड़ी कुमार, डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी विजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी की मौजूदगी में सेविका द्वारा छात्रों के बीच किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत बालकृष्णपुर मड़वा के केंद्र संख्या 97, 98 एवं 173 में 40 नामांकित बच्चों के बीच 4 सौ रुपये प्रत्येक बच्चे को दिया गया। वहीं सेविका कांति कुमारी ने बताया कि केंद्र में दो लाभार्थी का अन्न प्रासन भी कराया गया है। वहीं विभिन्न केंद्रों पर सेविका रेखा कुमारी, समता कुमारी द्वारा नामांकित बच्चों के अभिभावक के बीच पोषक राशि का वितरण किया गया।आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक राशि का वितरण करते महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी ने पोशाक राशि को लेकर नामांकित बच्चों के अभिभावक को पोशाक राशि से बच्चों का पोशाक तैयार कर पोशाक में ही केंद्र भेजने की बात कही । मौके पर सहायिका भगवती कुमारी, ममता कुमारी समेत अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी की मौजूदगी में सेविका द्वारा छात्रों के बीच किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत बालकृष्णपुर मड़वा के केंद्र संख्या 97, 98 एवं 173 में 40 नामांकित बच्चों के बीच 4 सौ रुपये प्रत्येक बच्चे को दिया गया।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविकाओं को कर्तव्य में लापरवाही बरतने एवं बार-बार निर्देश मिलने के बावजूद केन्द्र बंद रखने के कारण उन्हें चयनय मुक्त कर दिया गया हैं। इस बाबत डीपीओ अलका आम्रपाली के निर्देश पर सीडीपीओ रश्मि शिखा ने सोंठगामा के केंद्र संख्या 48 की सेविका किरण पटेल, वाजिदपुर पंचायत के केंद्र संख्या 74 की सेविका रेखा शर्मा एवं केंद्र संख्या 77 की सेविका संगीता कुमारी तथा मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के केंद्र संख्या 100 की सेविका विनीत कुमारी को चयन मुक्त कर दिया हैं। इन सभी सेविकाओं को केंद्र खोलने के लिए बार बार विभागीय निर्देश दिया गया, परन्तु इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया। इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने चार आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया हैं।

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के सिरसिया स्थित मोरवा विधायक रणविजय साहू के आवास पर मोरवा प्रखंड आंगनबाड़ी संघ का एक शिष्टमंडल क अध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में विधायक से मिलकर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा । मांगों में मुख्य रूप से सेविका एवं सहायिका की सेवा को स्थाई करने सेविका की बहाली में सहायिका को वेटेज देने एवं सेविका का मानदेय 25000 करने समेत अन्य मांगों को विधायक से सरकार के समक्ष रखने का अनुरोध किया वहीं मंजू देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया है । विधायक ने उनकी मांगों को सरकार से पूरा करने का भरोसा दिलाया है। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.