भूमि विभाग से संबंधित मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए असल कमी मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि आयोजित जनता दरबार एक मामलों की सुनवाई हुई जिसमें पक्ष विपक्ष की आपसी सहमति नहीं होने के कारण मामले का निपटारा नहीं किया जा सका। मौके पर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद के साथ अन्य पुलिसकर्मी एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेमंतपुर सहित विभिन्न स्थानों से पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एलटीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की पहचान हेमंतपुर से उत्तम महतो, मुगलसराग से विनोद साहनी एवं शिवैरसिंह पुर से मिथिलेश पासवान के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं सम्मान पत्र का वाचन रशादा फर्रुख और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका कुमारी रेणु ने किया। इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड के कलर पार्टी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं छात्रा अंजनी, सोफिया, तनिक्षा, पूजा, शिक्षिका किरण व रेणु कुमारी के द्वारा सुमधुर गीतों का गायन किया गया। प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने सेवानिवृत होने वाले शिक्षक सहिंद्र राम को अंग वस्त्र माला,चादर, पाग रामायण,डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक चंद्रमणि कुमार एवं शिक्षिका सपना कुमारी को भी अंग वस्त्रम, डायरी, कलम, किताब देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रूपनारायणपुर बेला पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साह,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलिकौर के प्रधानाध्यापक बैजू राय,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक हाजी के प्रधानाध्यापक उपेंद्र चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी पुनास के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय चिकनी पोखर के प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार, सेवानिवृत शिक्षक शिवनाथ चौधरी, नवनियुक्त शिक्षक रंजन कुमार, समाजसेवी रामकुमार सिंह एवं ललन कुमार राय ने श्री राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्मठ अनुशासन प्रिय एवं योग्य शिक्षक कहा। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष अनिता देवी,सचिव पूनम देवी, शिक्षक राजकिशोर सिंह,मोहम्मद सगीर,विमल कुमार साह,संजीव कुमार झा,कैलाश राम,इंदिरा कुमारी,कंचन कुमारी,विभा कुमारी, विमला कुमारी, मधुलिका,बीबी शकीला रहमान,सत्यम कुमार,अंकिता,हरि ओम प्रकाश,अनंत कुमार यादव, शिव शंकर प्रसाद,शत्रुघन कुमार, अनुपम कुमार,मोहम्मद सद्दाम,शिक्षा सेवक कैलाश सदा आदि ने सहयोग किया।
Transcript Unavailable.
मिथिला ग्लोबल अवार्ड 2023 का आयोजन अयाची नगर युवा संगठन का सातवां स्थापना दिवस के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया। सरिसब-पाही भट्टपुरा प्राँगण में स्थित शांति कुंज ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 10 अलग -अलग राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिथिलांचल के शिक्षा, स्वास्थ, एंटरप्रेन्योर, मैथिली फ़िल्म के साथ कृषि के बेहतर करने वाले 20 लोगों को मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड 2023 प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगम झा,रंजेश्वर झा द्वारा वैदिक पाठ से किया गया। इस मौके पर फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एन. मंडल को मिथिला ग्लोबल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुरे भारत के 15 राज्यों के कुल 20 समाजसेवी को यह सम्मान दिया गया। इसमें फिल्म निर्देशक एन मंडल को चयनित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विक्की कुमार मंडल एवं आदि गणमान्य उपस्थित थे। एन मंडल एक भारतीय फिल्म निर्देशक, संपादक और निर्माता हैं। शिवाय प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और साइनसिने फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक हैं। पूरे भारत में फिल्म निर्देशन के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों और भारतीय टेलीविजन धारावाहिक सहित विभिन्न परियोजनाओं पर उन्होंने अपनी सेवाओं और प्रभाव से समाज, राष्ट्र और मानवता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एन मंडल कहना है की मैं कभी हार नहीं मानता और पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहता हूं, अगर आप पूरी निष्ठा से अपने काम को अंजाम देंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। भारतीय सांस्कृतिक रीति- रिवाजों पर एन मंडल को काई लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों माध्यम से विश्व शांति और मानवता का अच्छे संदेश भेजने वाले एन मंडल के इन प्रयासों के लिए मिथिला ग्लोबल अवार्ड 2023 सम्मानित किया गया। एन मंडल के इस उपलब्धि पर गांव और दोस्तों में खुशी की लहर है। एन मंडल इस सफलता का श्रेय अपने मां-पिता भाई - दोस्त को देते हैं। इस उपलब्धि पर फिल्म उद्योग से अनेक फिल्म अभिनेता, निर्देशक, अभिनेत्री के साथ शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, दसौत पंचायत मुखिया नटवर राय, सरपंच विश्वनाथ राय, ग्रामीणों, दोस्तो एवं काई राजनेता सहित उनके सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद चौक स्थित पूजा स्टूडियो में घुसकर चोरों ने फोटो बनाने के बहाने लाखों की कैमरा लेकर फरार हो गया । बात सिर्फ इस घटना भर की नहीं है
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां उक्त थाना क्षेत्र के पटोरी नवादा मुख्य पथ पर नवादा गांव के समिप उक्त गांव के ही कतिपय परिवार के लोगों द्वारा उक्त नवादा मुख्य पथ पर आने जाने वाले राहगीरों को लिए एक समस्या बन चुकी है । जो उक्त स्थल के कतिपय परिवार के द्वारा सड़कों पर खुलेआम काफी मात्रा में गंदे पानी का बहाव किया जा रहा है ।जिसमें आए दिन उस सड़क से चलने वाले राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं बावजूद इस ओर से आने जाने वाले स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन भी बेखबर है ।ऐसे कतिपय परिवारों पर अभिलंब कार्यवाही कर दंडित किया जाए ताकि भविष्य में सड़क पर गंदे पानी की वहाव न कर सके ।इसी दौरान सड़क से गुजर रहे पूर्व मुखिया जितेश कुमार एवं स्थानीय जनता ने इन समस्याओं को लेकर क्षोभ व्यक्त किया है ।
राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं द्वारा चला जा रहा ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पार्टी का उदेश्य एवं देश में बढ़ रही वरोजगारी मंहगाई , शिक्षा , भ्रष्ठचार , अत्याचार एवं अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।
सामाजिक संगठन युवा सौर्य के संस्थापक सचिव मोबाइल वाणी मीडिया चैनल के क्षेत्रीय प्रभारी एमएलसी डॉक्टर तरुण कुमार जी के वरीय पीए दीपक कुमार जी का फलदान के साथ परिणय सूत्र में बंधने की तैयारी शुरू| फलदान उत्सव के साक्षी बने छोटे भाई एमएलसी डॉक्टर तरुण कुमार बड़े भाई समान नेहरू युवा केंद्र बलिया के युवा अधिकारी रविंद्र मोहन नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के युवा अधिकारी छोटे भाई अमित कुमार नमामि गंगे परियोजना के पदाधिकारी निरजेश कुमार युवा आश्रम के सचिव महेश ठाकुर एकता युवा मंडल के संस्थापक मोहम्मद एजाज आदि |जीवन के नए अध्याय में प्रवेश करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई
समस्तीपुर जिले के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर के सभाकक्ष में एएनएम की मासिक समीक्षा बैठक चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर साधना आनंद की अध्यक्षता में की गई संचालक स्वास्थ्य प्रबंधक फ़ाज़ले रब ने किया । इस दौरान आमजन के लिए संचालित सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य योजना के गहन समीक्षा की गई । कार्यक्रम में शिथिलता बरतने वाली है नियम को करी फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही वेतन अवरूध करने की सख्त चेतावनी दी गई । बताया गया कि क्षेत्र में नवजात एवं गर्भवती महिलाओं को व्यापक टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान बनाकर क्रियान्वयन करने की जरूरत है ताकि सब प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा सके । नवंबर माह में आयोजित होने वाले मिशन इंद्रधनुष के तीसरे पेज को धरातल पर उतरने के लिए रणनीति बनाई गई इधर जानकारी दी गई कि अस्पताल परीक्षण में टीवी मरीजों के बलगम जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराया गया है जिस कारण अब क्षेत्र के टीवी मरीजों को जांच के लिए दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इस मौके पर बीसीएम राहुल सत्यार्थी यूनिसेफ के अजय कुमार सिंह सोनम कुमारी नेहा कुमारी गुंजन कुमारी आदि मौजूद थी ।