समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के सिरसिया स्थित मोरवा विधायक रणविजय साहू के आवास पर मोरवा प्रखंड आंगनबाड़ी संघ का एक शिष्टमंडल क अध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में विधायक से मिलकर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा । मांगों में मुख्य रूप से सेविका एवं सहायिका की सेवा को स्थाई करने सेविका की बहाली में सहायिका को वेटेज देने एवं सेविका का मानदेय 25000 करने समेत अन्य मांगों को विधायक से सरकार के समक्ष रखने का अनुरोध किया वहीं मंजू देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया है । विधायक ने उनकी मांगों को सरकार से पूरा करने का भरोसा दिलाया है। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंडक्षेत्र में राज्य सरकार से मिलने वाली विकास योजनाओं में मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने पटोरी के चार सड़कों का उद्घाटन के बाद उन्होनें कहा कि इन सड़कों का एक करोड रुपए से अधिक की राशि से निर्माण किया गया हैजिन सड़कों का उद्घाटन हुआ है उनमें 19 लख रुपए की लागत से निर्मित पुरानी बाजार जगदंबा स्थान शाहपुर उंडी सिनेमा चौक से ठाकुरबारी रोड गोला रोड पुरानी बाजार से मुकुंदपुर शामिल है । कुछ ही माह में मोरवा विधानसभा क्षेत्र में विकास की दर्जनों छोटी बड़ी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया जाएगा । इस मौके पर पटोरी के प्रखंड प्रमुख सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेश राय उप प्रमुख हरिवंश राय अधिवक्ता सदानंद राय मुखिया कमरुल अंसारी पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज राय राजद नगर अध्यक्ष रामाशंकर राय आदित्य कुमार सरवन कुमार रणधीर कुमार देवानंद कुमार इत्यादि शामिल थे ।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के बीआरसी में एच एम की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जहां बीईओ डॉक्टर मधुकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एवं लेखपाल दिलीप कुमार की संचालन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । वहीं संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि शिक्षा से वंचित बच्चों को उम्र सापेक्ष आधारित शिक्षण देकर ही उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है ।उनके प्रति मानवीय संवेदना रखते हुए उन्हें विद्यालय से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए । वही लेखपाल ने कहा कि विद्यालय के विमुख हुए बच्चों को उम्र सापेक्ष दक्षता देने तथा उन बच्चों को छीजन के कारणों को ढूंढ कर उपचारत्मक शिक्षा देने व सामाजिक आर्थिक प्रकृति को समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए 6 से 14 वर्ष के नामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए संभावित प्रयास की आवश्यकता है । इस मौके पर का कबीउदीन अंसारी नसीरूद्दीन अंसारी बृजभूषण दयानंद कुमार मुकेश रजक अमन कुमार मंजू देवी देवानी कुमारी नीतू कुमारी धीरज कुमार मौजूद थे ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सरस्वती जटा सिंह हाई स्कूल आनंद गोलवा गांव में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त की । वहीं विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए । कहा कि विद्यालय में छात्रों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव पहल करने की जरूरत है । इस मौके पर डीपीओ एस एस ए मानवेंद्र कुमार राय तथा विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी गण मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में सतर्कता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया ।इसका आयोजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मदूदाबाद ने किया । इस अवसर पर सार्वजनिक जीवन में सत्य निष्ठा के लिए लोगों को प्रेरित किया गया । वहीं सादगी जीवन जीने की बात कही गई । भ्रष्टाचार के विरोध करने एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की भी अपील की गई । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया । मौके पर एच एम रेनू कुमारी शाखा प्रबंधक बालकृष्ण कुमार सहायक प्रेमलाल प्रसाद अविनाश कुमार मोहम्मद सलीम तथा विकास कुमार मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र में आस्था के महापर्व छठ पर्व में अब मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं । परंतु वर्ती एवं उनके परिजन इस बात को लेकर चिंतित है कि इस बार अर्ध्य कहां दे पाएंगे । वहीं पटोरी प्रखंड से गुजरने वाली वाया नदी में पानी भरी पड़ी है और उसमें जलकुंभी का पूर्ण कब्जा है । इस वर्ष जून माह में जल संसाधन विभाग द्वारा वाया नदी की उड़ाही कराई गई थी । बेहतर ढंग से मिट्टी कटाई के कारण नदी का तट गहरा खड़ा हो गया । जिसके कारण पिछले चार माह में बाया नदी घाटों में स्नान के दौरान आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव के लिए हरसंभव तैयारी की जा रही है । इसको लेकर मदुदाबाद अन्दौर और मोहिउद्दीन नगर बाजार स्टेशन रोड में डेंगू से बचाव को लेकर फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया गया । वहीं बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव को लेकर हर संभव उपाय व तैयारी की गई है वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है डेंगू से प्रभावित डेंजर जोन को चिन्हित किया गया है प्राथमिकता के तौर पर प्रखंड के सभी पंचायत में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जाएगा ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग में काम करने वाले मानव बल यूनियन बिहार ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन दिया उनकी मुख्य मांगे हैं विद्युत कंपनियों में निजी एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्जत मानव को कंपनी एवं एजेंसी के दोहरे नियंत्रण से मुक्त कर प्रधान नियुक्त कंपनी के नियंत्रण में लिया जाए । मानव बल के प्राथमिक भुगतान की राशि महंगाई के अनुरूप अलग कोठी में निर्धारित की जाए । आकस्मिक अवकाश सी एल उपयोग करने का प्रावधान भी किया जाए । तथा बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत बोनस देने के प्रावधान किया जाए ' मानव बल कंपनी का कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त मानव बलों को संपूर्ण चिकित्सीय व्यय का वहन कंपनी द्वारा किया जाए । अगर किसी मानव बल पर किसी प्रकार का कार्यवाही करना हो तो एक माह पहले कारण बताओं नोटिस निर्गत करने का प्रावधान भी किया जाए । व मानव बल को हड़ताल अवधि के नाम हटाकर नए मानव बल को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में रखा गया है वे पुराने एवं दक्ष मानव बल जिसमें कर्ज मुक्त किया जाए ।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्रमें बीते दिनों हुए अग्नि पीड़ित राम बेचारी देवी पति गया पंडित दुबहा पंचायत स्थित अदलपुर वार्ड नंबर 2 के निवासी को सीओ प्रमोद रंजन ने पंचायत पंसस पति एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता मनोज सिंह के समक्ष पीड़ित परिवारों को सहायता राशि का चेक दिया गया गौरवतलब है कि बीते दिनों आग लगने से इनका घर जल गया था ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड कृषि विभाग द्वारा कुरसाहा में किसान रमाकांत की खेत में ध्यान की क्रॉप कटिंग कराई गई ' बीएओ कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि क्रॉप कटिंग की उपरांत धान की शंकर किस्म की उपज क्षमता प्रति हेक्टेयर 54 क्विंटल 600 ग्राम प्राप्त कि गयी । जिसकी रिपोर्ट सांख्यकी व कृषि विभाग को भेजी गई है। मौके पर कृषि समन्वयक प्रभात कुमार सिंह । मुकेश कुमार एटीएम धनंजय सिंह किसान सलाहकार विनोद शर्मा विनोद राय गरीब नाथ राय आदि उपस्थित थे ।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।