विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी की मौजूदगी में सेविका द्वारा छात्रों के बीच किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत बालकृष्णपुर मड़वा के केंद्र संख्या 97, 98 एवं 173 में 40 नामांकित बच्चों के बीच 4 सौ रुपये प्रत्येक बच्चे को दिया गया। वहीं सेविका कांति कुमारी ने बताया कि केंद्र में दो लाभार्थी का अन्न प्रासन भी कराया गया है। वहीं विभिन्न केंद्रों पर सेविका रेखा कुमारी, समता कुमारी द्वारा नामांकित बच्चों के अभिभावक के बीच पोषक राशि का वितरण किया गया।आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक राशि का वितरण करते महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी ने पोशाक राशि को लेकर नामांकित बच्चों के अभिभावक को पोशाक राशि से बच्चों का पोशाक तैयार कर पोशाक में ही केंद्र भेजने की बात कही । मौके पर सहायिका भगवती कुमारी, ममता कुमारी समेत अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।