विद्यापतिनगर। प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविकाओं को कर्तव्य में लापरवाही बरतने एवं बार-बार निर्देश मिलने के बावजूद केन्द्र बंद रखने के कारण उन्हें चयनय मुक्त कर दिया गया हैं। इस बाबत डीपीओ अलका आम्रपाली के निर्देश पर सीडीपीओ रश्मि शिखा ने सोंठगामा के केंद्र संख्या 48 की सेविका किरण पटेल, वाजिदपुर पंचायत के केंद्र संख्या 74 की सेविका रेखा शर्मा एवं केंद्र संख्या 77 की सेविका संगीता कुमारी तथा मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के केंद्र संख्या 100 की सेविका विनीत कुमारी को चयन मुक्त कर दिया हैं। इन सभी सेविकाओं को केंद्र खोलने के लिए बार बार विभागीय निर्देश दिया गया, परन्तु इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया। इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने चार आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया हैं।