विद्यापतिनगर। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही पोषण देने के उदेश्य से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अव्यवस्थाओं के शिकार हैं। अफसरों की अनदेखी और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के चलते स्थिति यह है कि प्रखंड स्थित गढ़सिसई पंचायत के वार्ड 8 में अभी भी स्वयं के भवन होने के बावजूद इसमें पढ़ाई नहीं होती हैं। वर्तमान मेंं यह केंद्र प्राथमिक विद्यालय कोइरी टोल के एक कमरे में संचालित की जाती हैं। इसकी वजह है कहीं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन अधूरे पड़े हैं तो कहीं भवन बनने के बाद भी विभाग को हैंडओवर नहीं होना। गौरतलब है कि प्रखंड में एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग की परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, तो कुछ केंद्र किराए या फिर आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत या स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जिन केंद्रों के पास स्वयं का भवन नहीं हैं, उनके लिए भी भवन स्वीकृत हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कहीं भवन निर्माण कार्य अधूरा है तो कहीं भवन बनने के बाद हैंडओवर नहीं हुए हैं।