उक्त बातें विधान परिषद् में 2024-25 के वार्षिक बजट में आय व्ययक वाद विवाद पर अपने उद्बोधन के दौरान डॉ तरुण कुमार ने जनसंघ के संस्थापक की सोच को दुहराते हुए सदन में कही। उन्होंने रेखांकित किया की पिछले 17 महीनों के कार्यकाल के दौरान पंचायतों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए राशी की कमी से जूझना पर रहा था पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की निश्चय एवम प्रधानमंत्री की गारंटी वाली सरकार पंचायतों के फंड्स को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है, इतना हीं नहीं सरकार पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए 3 एफ अर्थात फंड्स, फंक्शन एवम फंक्शनरीज के विकेद्रीकरण के प्रती सरकार के द्वारा किए जा रहे मुख्य कार्यों से सदन को परिचित कराया। उन्होंने पंचायतों के कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा युवाओं के लिए 1000 से भी अधीक प्रत्यक्ष रोजगार की बात को भी सदन में रखा । 2000 नए पंचायत सरकार भवन के प्रावधान एवम पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री, विक्त मंत्री एवम पंचायती राज के मंत्री के प्रती आभार प्रकट किया और सरकार के बजट में पूर्ण विश्वास की बात की।

आम बजट को लेकर लोगो की अलग अलग राय है।इसको लेकर लोगो के अनुसार आम आदमी का विकाश तो नही लेकिन जन जीवन प्रभावित होगा।आम लोगो की आमदनी तो बढ़ी है लेकिन महंगाई बढ़ गई है।सरकार जनता के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है।सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं हो रहा है।

हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों के द्वारा की गई हड़ताल से लोगों की बढी परेशानी। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के विभिन्न जगहों पर हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों एवं आम जनों के द्वारा लगाए गए जाम से विभिन्न स्थानों पर आवागमन छप हो गया जिस वजह से यात्रियों को पैदल कई किलोमीटर पैदल चलकर और परेशानी को झेलते हुए घर पहुंचते हैं वही दूसरी ओर जाम के कारण सड़कों पर मालवाहक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है इस बाबत बताते हुए बिहार ड्राइवर महासंघ के नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार हिट एंड रन का काला कानून वापस नहीं लगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण ढंग से काम कर रहे ड्राइवर की जिंदगी को नर्क बनाने पर तुली है जिस तरह से सरकार ने तीनो काले कृषि कानून को वापस लिया है इस तरह हिट एंड रन के इस कानून को वापस लेना होगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ के बिरसिंहपुर, कोठिया गांव के पास कबीर चौक ,सैदपुर चौक, कुशियारी चौक सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को चालक संघ समस्तीपुर व ट्रक चालक यूनियन समस्तीपुर के द्वारा केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को चालक विरोधी कानून बताते हुए विरोध जताया।इस दौरान चालको ने सड़क पर वाहन लगाकर सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया।चालको का कहना था की दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाने पर हिट एंड रन के मामले के तहत 7 साल की सजा एवं 10 लख रुपए की आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है।जिसमे संघ के लोगो का कहना है की दुर्घटना के समय रुकना आत्महत्या के बराबर है ।इसी को लेकर भारत सरकार के द्वारा लगाया गया यह नियम से चालकों के विरुद्ध है।जिसको लेकर इसे अगर अभिलंब वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है । जाम स्थल पर ट्रक चालक मुरारी राय, अंजनी पासवान, संतोष राय, धर्मेंद्र राय ,सुनील महतो आदि थे।

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में वाहन मालिकों एवं चालकों ने अपनी गाड़ियों को सड़कों पर खड़ी कर, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस बाबत प्रखंड से होकर गुजरने वाली कई मुख्य सड़कों को वाहन चालकों द्वारा जगह-जगह जाम कर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क जाम रहने के कारण आम लोगों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर हरपुर बोचहा एवं खनुआं पुल के समीप प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क को जाम रखा, जिससे इस पथ पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रही। इस बाबत प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून लाई गई है, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होती है तथा किसी की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें 10 वर्ष की सजा एवं 7-10 लाख तक का जुर्माना देना होगा। वाहन चालक सुशील राय, मनोज राय, राजेश कुमार, शंभू कुमार यादव आदि ने बताया कि जब तक केंद्र की सरकार के द्वारा यह कानून वापस नहीं ली जाती है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हम सभी गरीब परिवार के लोग हैं, किसी तरह अपना भरण पोषण करने के लिए गाड़ी चलाते हैं, यदि ऐसा कानून हम सब पर थोपा जाएगा, तो हमारा जीना दुर्लभ हो जाएगा। उधर सड़क जाम की वजह से दिन भर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन ही सड़क पर चलते नजर आए, जिससे रोजमर्रा के लिए निकलने वाले लोगों एवं आवश्यक कार्यों से सड़क पर यात्रा कर रहे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने बताया कि इस प्रकार का कानून निश्चित रूप से वाहन चालकों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन सड़क जाम करने से कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के दो जगहों पर विभिन्न वाहन चालक ने सरकार के द्वारा सड़क दुघर्टना नियम की बदलने को विरोध जताया।जिसमें चालक संघ ने कल्याणपुर प्रखंड के कबीर चौक कोठीया व महादेव स्थान चौक जटमलपुर घाट पर सड़क पर नीचे बैठकर कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें चालक राजेश कुमार देव,मोटर वाहन संघ के बबन देव आदि का बताना है कि सड़क दुघर्टना होने पर 50 हजार रुपए की हर्जाना राशि व अन्य नियम की हेरफेर कर केंद्र सरकार ने ड्राइवर को 10 साल की सजा के साथ आर्थिक दंड का काला कानून बनाया है।जिसको लेकर विरोध किया गया। जिसमें 1 से लेकर 3 जनवरी तक देश व्यापी हड़ताल करने की बात कही गई है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांवों में इन दोनों दुधारू पशु लंपी स्किन डिजीज के चपेट में है । सरकारी स्तर पर रोकथाम की व्यवस्था नहीं होने से पशुपालक परेशान हो रहे है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.