केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में वाहन मालिकों एवं चालकों ने अपनी गाड़ियों को सड़कों पर खड़ी कर, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस बाबत प्रखंड से होकर गुजरने वाली कई मुख्य सड़कों को वाहन चालकों द्वारा जगह-जगह जाम कर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क जाम रहने के कारण आम लोगों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर हरपुर बोचहा एवं खनुआं पुल के समीप प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क को जाम रखा, जिससे इस पथ पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रही। इस बाबत प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून लाई गई है, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होती है तथा किसी की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें 10 वर्ष की सजा एवं 7-10 लाख तक का जुर्माना देना होगा। वाहन चालक सुशील राय, मनोज राय, राजेश कुमार, शंभू कुमार यादव आदि ने बताया कि जब तक केंद्र की सरकार के द्वारा यह कानून वापस नहीं ली जाती है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हम सभी गरीब परिवार के लोग हैं, किसी तरह अपना भरण पोषण करने के लिए गाड़ी चलाते हैं, यदि ऐसा कानून हम सब पर थोपा जाएगा, तो हमारा जीना दुर्लभ हो जाएगा। उधर सड़क जाम की वजह से दिन भर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन ही सड़क पर चलते नजर आए, जिससे रोजमर्रा के लिए निकलने वाले लोगों एवं आवश्यक कार्यों से सड़क पर यात्रा कर रहे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने बताया कि इस प्रकार का कानून निश्चित रूप से वाहन चालकों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन सड़क जाम करने से कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें