कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ के बिरसिंहपुर, कोठिया गांव के पास कबीर चौक ,सैदपुर चौक, कुशियारी चौक सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को चालक संघ समस्तीपुर व ट्रक चालक यूनियन समस्तीपुर के द्वारा केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को चालक विरोधी कानून बताते हुए विरोध जताया।इस दौरान चालको ने सड़क पर वाहन लगाकर सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया।चालको का कहना था की दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाने पर हिट एंड रन के मामले के तहत 7 साल की सजा एवं 10 लख रुपए की आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है।जिसमे संघ के लोगो का कहना है की दुर्घटना के समय रुकना आत्महत्या के बराबर है ।इसी को लेकर भारत सरकार के द्वारा लगाया गया यह नियम से चालकों के विरुद्ध है।जिसको लेकर इसे अगर अभिलंब वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है । जाम स्थल पर ट्रक चालक मुरारी राय, अंजनी पासवान, संतोष राय, धर्मेंद्र राय ,सुनील महतो आदि थे।