बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पीयूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने दिनांक 28/03/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या -4 में नल जल का मोटर खराब होने के कारण नल जल बंद है । नल जल बंद रहने से आम लोग परेशानी का सामना कर रहे है । जिसके बाद स्थानीय वार्ड के सुंदेश्वर दास,अमृत ठाकुर,अंशु कुमार आदि ने मोबाइल वाणी के पत्रकार पीयूष पुष्कर से शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद पीयूष पुष्कर ने इस खबर को समस्तीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही बीडीओ,वार्ड सदस्य रूबी कुमारी ,वार्ड सचिव रजनीश कुमार के साथ साझा किया ।जिसके आलोक में वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव के अथक प्रयास से गुरुवार की अहले सुबह नल जल का मोटर ठीक करा कर नल जल चालू कर दिया गया ।जिससे पानी लोगो को मिलने लगी।वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी का आभार जताया है।

उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक आसमान प्रायः साफ व मौसम शुष्क रहने की संभावना है।इस अवधि में अधिकतम व न्युनतम तापमान दोनों में वृद्धि हो सकती है।जिसके कारण अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री व न्युनतम 19 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत के शनिचरा भुइंया स्थान से शेरपुर गंगासागर तक जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो चुकी है । बाया नदी पर बने चिनगिया बांध पर बनी यह सड़क एक बड़ी आबादी को प्रभावित करती है । यह सड़क आए दिन दुर्घटना को बुलावा दे रही हैं, सड़क के जगह-जगह टूट जाने के कारण आए दिन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, इस कारण लोग इस रास्ते से आने जाने से कतराते हैं । गौरतलब है कि हाजीपुर बछवारा मुख्य मार्ग बाजीतपुर के राजा चौक एवं शेरपुर के बीच छतिग्रस्त स्थिति में हैं, साथ ही इस सड़क को एनएच 122 (बी) में बदल दिया गया है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू है, इस कारण अधिकांश छोटी गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती है लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, परंतु सरकार का ध्यान अब तक इस और नहीं है जो चिंता का विषय है ।

विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। वहीं जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान जनता दरबार में कुल आठ जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट छह मामले का निष्पादन किया गया। वहीं दो मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। अंचल अधिकारी कुमार हर्ष एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई पंचायत के लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। दो मामलों में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जमीनी विवाद को लेकर मौके पर कई फरियादी जनता दरबार में आए हुए थे। इस दौरान सीओ और थानाध्यक्ष बारी-बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेजों की जांच की। मौके पर सीआई कुमार गौरव सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। बिहार सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की तथा उनका हाल-चाल जाना । इस दौरान उन्होंने कई शोकाकुल परिवारों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मंत्री विजय कुमार चौधरी प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार पहुंचे जहां शोकाकुल दशरथ साह के घर पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की तथा इस दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। इसी क्रम में मंत्री विजय कुमार चौधरी हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं निवासी विजय रजक के घर पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे गढ़सिसई पंचायत के गौरी दास के घर पहुंचे तथा राजबली महतो के आवास पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भाग लिया। आयोजित समारोह में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने राजद पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी। बाद में मंत्री ने बढ़ौना निवासी रंजीत राय एवं सोठगाम निवासी दिलीप सहनी के आवास पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की । इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, हरिश्चंद्र पौद्दार, साधु शरण साह, दिनेश प्रसाद सिंह, रतन कुमार, उमेश राय, राजबली महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेमंतपुर सहित विभिन्न स्थानों से पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एलटीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की पहचान हेमंतपुर से उत्तम महतो, मुगलसराग से विनोद साहनी एवं शिवैरसिंह पुर से मिथिलेश पासवान के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सभागार व बुनियादी विद्यालय जनार्दनपुर में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। एसडीओ दिलीप कुमार के उपस्थिति में हुई बैठक में कुल सोलह मुद्दो पर चर्चा हुई।जिसमें वोटिंग प्रतिशत को अधिक बढ़ाना ,सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना ,उसका मतदाता क्रमांक सहित एक सूची तैयार करना,बूथ लेवल पर एजेंट से संपर्क करना है और कार्यों की जानकारी देना और फीडबैक लेना दिव्यांग एवम् 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं का सूची तैयार करना, जो मतदाता बाहर चले गए हैं या जिस मतदाता की मृत्यु हो गया है वैसे मतदाता को चिन्हित करने, समय से पूर्व मतदाता पर्ची वितरण की तैयारी , बूथ लेवल असिस्टेंट एक्टिव करने, मतदान केंद्र पर दीवार लेखन हो मतदान केंद्र का नाम संख्या स्पष्ट मुद्रित , शाम तक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने , प्रत्येक बुथ से 10 व्यक्तियों का नाम चिन्हित करने, ए एम एफ मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो इसको सुनिश्चित करना ,हेल्प डेस्क के लिए पर्याप्त जगह हो उसकी व्यवस्था,बीएलओ एप पर फैसेलिटीज को अपडेट करना, सभी बीएलओ अपना डायरी बनाकर उसमें मतदान केंद्र से संबंधित डिटेल जानकारी रखना ,सभी सेक्टर पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन सभी बीएलओ के साथ डिटेल समीक्षा बैठक करना , मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट क्लियर मुद्रित रहने के बारे में सभी सेक्टर पदाधिकारी से प्रतिवेदन प्रतिदिन करने का की बात करने का निर्देश दिया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा बैठक में दिए गए टास्क का प्रतिवेदन निर्वाचन कोषांग में प्रस्तुत करें। जिसके आधार पर आगामी चुनाव से पूर्व सभी लक्ष्य समय से पूर्व हासिल कर लिया जाए।

उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में अगले पांच दिनों तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा।बेगूसराय समेत अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की वर्षा या बूंदा बांदी हो सकती है।पूर्वानुमान की अवधि में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर (एसएनबी)। रेल यात्रियों को सुविधा देने के रेलवे के दावे खोखले साबित हो रहा है। बरौनी से राजधानी पटना के लिए वाया विद्यापतिधाम के रास्ते चलने वाली सवारी गाड़ी बरौनी के बदले विद्यापतिधाम से खुलती है और यही से फिर पटना जंकशन के लिए खुलती है। जिस कारण आम लोगो को बरौनी जाने और सीमा बर्ती लोगो को पटना जाने में भारी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि सवारी गाड़ी संख्या 03283 बरौनी के बदले विद्यापतिधा से संध्या 3 बजकर 40 मिनट में पटना जंकशन के लिए रवाना होती है और यही ट्रेन सवारी गाड़ी 03284 बनकर पटना जंकशन से सुबह में 8 बजकर 15 मिनट पर खुलकर बरौनी के बजाए विद्यापतिधाम में सवा ग्यारह बजे पहुचकर खड़ी रहती है। जिस कारण बरौनी जाने वाले लोगो को भारी फ़ज़ीहत होती है। इस बावत स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि मार्च में बरौनी में लाइन नहीं मिलने के कारण 31 मार्च तक यही तक चलेगी। बाद में बरौनी से चलेगी।

विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी किसान पंकज सिंह व सविता देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन के बल पर 444 अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ शिक्षकों एवं शुभचिंतकों को गौरवान्वित किया है। मुस्कान प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। उसने इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी दलसिंहसराय स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान से की है। मुस्कान के पिता पंकज सिंह ने बताया कि वह भविष्य में बैंक अधिकारी बनने की कामना मन में संजोए अपनी पढ़ाई कर रही है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू जनों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को दी है। वह वाणिज्य संकाय में स्नातक करेगी तथा समस्तीपुर में रहकर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से बैंकिंग की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। मुस्कान की सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण, मुस्कान के बड़े पापा दीपक सिंह, चाचा मुकेश सिंह, प्रवीण सिंह, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, राजेश रोशन (कन्हैया) आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।