विद्यापतिनगर (एसएनबी)। रेल यात्रियों को सुविधा देने के रेलवे के दावे खोखले साबित हो रहा है। बरौनी से राजधानी पटना के लिए वाया विद्यापतिधाम के रास्ते चलने वाली सवारी गाड़ी बरौनी के बदले विद्यापतिधाम से खुलती है और यही से फिर पटना जंकशन के लिए खुलती है। जिस कारण आम लोगो को बरौनी जाने और सीमा बर्ती लोगो को पटना जाने में भारी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि सवारी गाड़ी संख्या 03283 बरौनी के बदले विद्यापतिधा से संध्या 3 बजकर 40 मिनट में पटना जंकशन के लिए रवाना होती है और यही ट्रेन सवारी गाड़ी 03284 बनकर पटना जंकशन से सुबह में 8 बजकर 15 मिनट पर खुलकर बरौनी के बजाए विद्यापतिधाम में सवा ग्यारह बजे पहुचकर खड़ी रहती है। जिस कारण बरौनी जाने वाले लोगो को भारी फ़ज़ीहत होती है। इस बावत स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि मार्च में बरौनी में लाइन नहीं मिलने के कारण 31 मार्च तक यही तक चलेगी। बाद में बरौनी से चलेगी।