Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
• 6 माह तक सिर्फ स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया से 11% एवं निमोनिया से 15% तक कम मृत्यु की होती है संभावना • शिशु जन्म के 1 घन्टे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराने से नवजात मृत्यु दर में 20% की लायी जा सकती है कमी • सावधानी बरतकर संक्रमित माताएं भी करा सकती हैं शिशु को स्तनपान पटना, 5 अगस्त: कोरोना आपदा के बीच नवजात शिशुओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाना है. स्तनपान का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं में बेहतर पोषण को सुनिश्चित कराना है. साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर उन्हें संक्रामक रोगों के प्रति सुरक्षित करना है. स्तनपान सप्ताह के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अस्पतालों के स्टाफ नर्स, एएनएम, आरएमएनसीएच प्लस ए काउंसलर, ममता, चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी को प्रसूताओं व धात्री महिलाओं को नियमित स्तनपान के फायदों के बारे में बताने के लिए कहा है. ऑडियो पर क्लिक कर सुने विस्तृत रिपोर्ट। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद
जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक मे अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंडों में कोरोना जांच की स्थिति की समीक्षा vc के माध्यम से की. Vc मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित थे. उन्होंने बारी बारी से सभी प्रखण्ड पदाधिकारी से korona जांच की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि टारगेट के अनुसार कोरोना का जांच सुनिश्चित किया जाए. टारगेट के अनुरूप जांच अवश्य होनी चाहिए इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्ड मे प्रतिदिन कम से कम 100 टेस्ट होनी चाहिए. उन्होने कहा कि जांच लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति का किया जा सकता है जो व्यक्ति अपना जांच कराना चाहता है उसका जांच अवश्य करें. साथ ही प्रत्येक जांच रिपोर्ट उसी दिन विभाग के पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए. उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारी, प्राथमिकt स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए टारगेट के अनुरूप जांच करना सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि जांच हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार निरंतर किया जाय. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कंटेनमेंट जोन का निर्धारण गाइडलाइन के अनुसार किया जाय. साथ ही मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए.
बुधवार को जिले में कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीज की संख्या 966 हो गई जिसमें 676 मरीज स्वस्थ हो गए वही एक्टिव केस की संख्या 287 है स्वास्थ्य विभाग में विस्तृत रिपोर्ट जारी किया है
घर में साफ़ सफाई का रखें ध्यान, आस पास पानी जमा न होने दें पटना / 4 अगस्त – सभी जगह लगातार कोरोना के संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है. राज्य सरकार द्वारा 16 अगस्त तक संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दुबारा लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. कोरोना के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के सामने और बिमारियों के संक्रमण को भी नियंत्रित करने की चुनौती है. जिले में चुपके से अपना पैर पसार रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इसको लेकर मच्छरों के प्रकोप एवं डेंगू मरीजों को पर्याप्त सुविधा प्रदान करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें विस्तृत रिपोर्ट। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद
सिकंदरा प्रखंड में 85 लोगों का किया गया जांच। 5 बंधन बैंक के स्टाप एवं एक मंजोश गांव का व्यक्ति हुआ पॉजिटिव
प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के बालाडीह गांव में महिमा कंप्यूटर कोचिंग सेन्टर का उदघाटन ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी एवं कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। कंप्यूटर कोचिंग सेन्टरका उदघाटन ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर सेंटर खुलने से गरीब छाञ -छाञाओ को काफी सहुलियत मिलेगी।और आसानी से कम खर्च पर घर में ही कंप्यूटर की शिक्षा मिल सकेगी।कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधन की कमी और अभिभावकों के सबल नहीं रहने के कारण 75 प्रतिशत बच्चे कंप्यूटर शिक्षा क्रान्ति पाने से वंचित हो जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड के इस्लामनगर गांव में ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को को स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
.2000 प्रतिदिन मानदेय पर रखे जाएंगे निजी चिकित्सक •जिले में टोल फ्री नंबर के साथ 10 हंटिंग लाइन युक्त चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना •कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सिविल सर्जन को दिया निर्देश पटना/ 3 अगस्त- कोरोना माहमारी के इस दौर भी सरकार को लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सेवा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह सजग एवं कटिबद्ध है एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानियाँ नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के मरीज को परामर्श देने के लिए एक चिकित्सक नियंत्रण कक्ष खोलने को लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर कर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को उचित परामर्श मिल सके। ऑडियो पर क्लिक कर सुने विस्तृत रिपोर्ट। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद