जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल जमुई में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ दिनांक 20 जनवरी 21 जनवरी एवं 23 जनवरी को विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिले के जमुई सदर प्रखंड सिकंदरा, अलीगंज,गिद्धौर, खैरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कर 4घंटे बाधित रहेगी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक इन सभी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी । पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा उपभोक्ता अपने नियमित दैनिक कार्य समय से पूर्ण संपन्न कर ले
सिकन्दरा युव डाक बम सेवा शिविर में सावन के पवित्र चौथे सोमबारी को बोल बम के नारे से गुंजायमान होगा। ज्ञात हो सिकन्दरा युवा डाक बम निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन विगत 11 वर्षों से कावरियों की सेवा में निरंतर लगे हुए है ,यह सेवा शिविर बाँका के जेलेविया मोड़ झरना के पास में अवस्थित है।
बिहार से जीते या जीत के करीब सांसद बाल्मीकिनगर - सुनील कुमार- जदयू बेतिया - संजय जायसवाल - बीजेपी शिवहर -लवली आनंद - जदयू सीतामढ़ी - देवेश चंद ठाकुर - जदयू वैशाली- वीना देवी - एलजेपीआर मुजफ्फरपुर - राजभूषण चौधरी - बीजेपी हाजीपुर -चिराग पासवान- एलजेपीआर दरभंगा गोपाल जी ठाकुर- बीजेपी मधुबनी - अशोक यादव - बीजेपी झंझारपुर आरपी मंडल - जदयू समस्तीपुर - शांभवी चौधरी - एलजेपीआर उजियारपुर - नित्यानंद राय- बीजेपी बेगूसराय -गिरिराज सिंह -बीजेपी खगड़िया- राजेश वर्मा - एलजेपीआर मधेपुरा - दिनेश चंद्र यादव - जदयू सुपौल - दिलेश्वर कामत - जदयू किशनगंज -डॉ जावेद - कांग्रेस अररिया - प्रदीप सिंह - बीजेपी कटिहार - तारिक अनवर - कांग्रेस पूर्णिया - पप्पू यादव -निर्दलीय सारण- राजीव प्रताप रूडी - बीजेपी गोपालगंज - आलोक कुमार सुमन - जदयू महाराजगंज - जनार्दन सिग्रीवाल - बीजेपी सीवान - विजयालक्ष्मी कुशवाहा - जदयू बांका - गिरधारी यादव - जदयू भागलपुर - अजय कुमार मंडल - जदयू मुंगेर - राजीव रंजन सिंह ललन - जदयू नालंदा - कौशलेंद्र कुमार - जदयू पटना साहिब - रविशंकर प्रसाद - बीजेपी पाटलिपुत्र - मीसा भारती - राजद आरा- सुदामा प्रसाद - भाकपा माले जमूई - अरुण भारती - एलजेपीआर बक्सर - सुधाकर सिंह - राजद सासाराम - मनोज कुमार - कांग्रेस काराकाट - राजाराम सिंह - भाकपा माले जहानाबाद - सुरेन्द्र यादव - राजद गया - जीतन राम मांझी - हम औरंगाबाद - अभय कुशवाहा - राजद नवादा - विवेक ठाकुर - बीजेपी
आज 22 मार्च से 31 मार्च तक सात दिन बैंक बन्द रहेगा। बीच में मात्र 25,28और 30 को बैंक खुले रहेंगे। आज बिहार दिवस 23 मार्च को चौथे शनिवार,24 को रविवार, 26-27 को होली का अवकाश , 29 को गुडफ्राइडे तथा 31मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। वैसे रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सरकारी लेन देन करने वाले बैंक की शाखाऐ मात्र सरकारी ट्रांजैक्शन के लिए 31मार्च को भी खुली रहेंगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
विंटर मेंटेनेंस के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित। जमुई जिला अंतर्गत मलयपुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस को लेकर 13 फरवरी यानी मंगलवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बरहट , लक्ष्मीपुर और गिद्धौर प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। इस दरम्यान 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। यह इसके लिए नितांत जरूरी है। सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ग्रिड में विंटर मेंटेंस का कार्य आवश्यक प्रतीत हो रहा है। अनिवार्य तकनीकी कार्य के चलते इस ग्रिड से जुड़े नामित ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग स्थानीय लोगों को आगाह करती है कि 13 फरवरी को वह अपना घरेलू कार्य पूर्वाह्न 09:30 बजे तक निपटा लें ताकि उन्हें अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। विंटर मेंटेनेंस के बाद इसी दिन दोपहर 12:00 बजे के बाद फिर से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। श्री केशरी ने असुविधा के लिए खेद जताया।
Transcript Unavailable.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ मेंअहम बैठक आहूत की गई , जिसमें जमुई जिला में अगामी 06 से 08 जून तक निर्धारित मोबाइल लोक अदालत यानी चलता - फिरता लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जमुई ने बताया कि केंद्र प्रायोजित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना 2022-23 में जमुई जिले के छात्र/छात्राओं के द्वारा किए गए आवेदनों में कतिपय कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।