पकरी पहुंचकर सीएम नीतीश ने नरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि। बोले : राज्य ने मूल्यवान शख्सियत को खो दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पकरी गांव पहुंचकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं अशोक चौधरी भी स्व. नरेंद्र सिंह के पकरी स्थित आवास पर पहुंचे और मंत्री द्वय ने भी उन्हें नमन किया। सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि राज्य ने एक सामर्थ्यवान नेता खो दिया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। सीएम ने ईश्वर से उनके परिवार को विपदा की घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौके पर कहा कि नरेंद्र सिंह जी ने जन कल्याणको अपना जीवन मंत्र बनाया था। उन्होंने बिहार और देश के विकास के लिए जीवनपर्यंत काम किया। वे ईमानदारी और अच्छे प्रशासन के पर्याय थे। सीएम ने आगे कहा कि वे राज्य के कोने - कोने में विश्वास का एक नाम बन गए थे। जीवन के अधिकतम समय में वे जनकल्याण के लिए प्रयत्नशील रहे। मैं शब्दों से परे दुखी हूं। नरेंद्र सिंह जी… राजनेता , अनुभवी प्रशासक , जमीनी स्तर के नेता और महान इंसान थे। बिहार के विकास में उनका अमिट योगदान है। उन्होंने उनके पुत्र सह पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह , बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा अमित कुमार सिंह के अलावे अन्य परिजनों एवं सगे - संबंधियों से बात की और उन सबों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने हृदतलयत से स्व. सिंह के प्रति संवेदना व्यक्त की। उधर मुख्यमंत्री का एक झलक पाने के लिए पकरी गांव समेत पूरा इलाका बेताब नजर आया। सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों नेताओं ने मुख्यमंत्री का विनम्र अभिवादन के साथ उनका इस्तकबाल किया। इसी कड़ी में सिकंदरा में दल के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार और खैरा में प्रखंड अध्यक्ष रामनांद सिंह के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और गगनभेदी नारे लगाए। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन सजग और सचेत नजर आया। सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे - चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए थे। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , एसपी डॉ. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी दुरुस्त व्यवस्था को लेकर सक्रिय नजर आए। मुख्यमंत्री का तय कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।

बिहार राज्य से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उन्होंने कोरोना का तीनों टीके लगवा लिया है। आगे कह रहे है कि हर एक व्यक्तिओं और बच्चों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने मदन ठाकुर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि देश में जब कोरोना आया था स्थिति बहुत ही भयावह थी। उनके ऊपर इसका कोई असर नहीं हुआ। क्योकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का तीनो डोज़ ले लिया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई जिला के से मोबाइल वाणी संवाददाता गोपाल पांडेय ने हरि ओम से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वो कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ ले लिए हैं। वैक्सीन लेने से कोई दिक्कत नहीं हुआ। जो बूस्टर डोज़ है उसे लेना भी बहुत जरुरी हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई जिला के मौरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता गोपाल पांडेय ने मुकेश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उन्होंने कोरोना का वैक्सीन ले लिया है। जो लोग सेकेण्ड डोज़ नहीं लिए है वो जल्द से जल्द दोनों डोज़ ले लें। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बकरीद पर्व पर आज मुस्लिम समुदाय के द्वारा आज नमाज अदा की गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बिहार राज्य के सासाराम जिला से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हम सभी को कोरोना से बच कर रहना चाहिए। आगे कह रही है कि अभी हमारे देश से कोरोना गया नहीं है इस्सलिये इससे बचने के लिए कोरोना का टीका लगवाना बहुत जरूरी हैं

बिहार राज्य से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि लोगों को कोरोना का टीका लेना बहुत जरूरी है इससे हमे बिमारी से लड़ने के लिए शक्ति मिलती है। आगे कह रहे है सभी लोगों को कोरोना का बुष्टर डोज भी लगवाना बहुत जरूरी हैं

बड़े पुत्र अजय प्रताप ने दी मुखाग्नि राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

बिहार के कदावर नेता पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह का निधन,लोगों ने जताया शोक। * दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि। अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में बिहार के कदावर नेता पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह का निधन पटना में सोमवार को इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन शक्ति दें। युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना ने कहा बिहार के कदावर नेता पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह 74 आन्दोलन के योद्धा सामाजिक समरसता एवं हिन्दु मुस्लिम एकता,जुल्म अत्याचार के खिलाफ दहाड मारने वाला और संगठन व संघर्ष के बल पर जनहित के लिए बुनियादी विकास को मूर्त रूप देने वाले अप्रतिम व्यक्तितव के धनी एवं विकास का सुरज थे। युवा नेता महेश सिंह राणा ने कहा उनके निधन से बिहार का राजनीतिक अध्याय का समाप्त हो गया है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है।मौके पर वयोवृद्ध नेता प्रभु दयाल सिंह ,ब्रह्मदेव सिंह,डा रमेश कुमार सिंह,किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव,डा दिनेश कुमार,परमेश्वर यादव,अवधेश यादव,अर्जून सिंह,प्रो आनंद लाल पाठक,नगीना चंद्रवंशी,रविशंकर,चंद्रशेखर,समर कुमार,गोरेलाल यादव,मनोज यादव के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों शोक संवेदना प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।